'कौन सी नस दबी? UP भेज दीजिए, यहां हो जाएगा इलाज'; अबू आजमी के बयान पर CM योगी का वार

समाजवादी पार्टी विधायक अबू आजमी अपने बयान को लेकर घिरते जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने उनके बयान पर सपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ऐसे नेता को अपनी पार्टी से निकालकर UP भेज दीजिए यहां खुद उपचार हो जाएगा. सीएम ने सवाल करते हुए कहा कि सपा को इसपर जवाब देना चाहिए और अपने विधायक के बयान का खंडन करना चाहिए,;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 5 March 2025 2:08 PM IST

महाराष्ट्र से सपा विधायक अबू आजमी अपने ही बयानों में घिरते चले गए. औरंगजेब को लेकर उन्होंने एक ऐसा बयान दिया कि इसकी गूंज उत्तर प्रदेश में भी गूंजने लगी. UP के सीएम योगी आदित्यानाथ ने अबू आजमी के बयान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पार्टी को अपने इस नेता को नियंत्रण करके रखना चाहिए, और उसका खंडन करना चाहिए.

दरअसल CM योगी ने विधानसभा में बोलते हुए महाराष्ट्र से समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी के बयान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आप अपनी पार्टी से निकालकर उन्हें उत्तर प्रदेश भेज दीजिए. यहां खुद उपचार हो जाएगा.

UP में हो जाएगा उपचार

आपको बता दें सपा नेता के बयान पर जुबानी रार तेज हो चुकी है. सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी से कहा कि एक बार आप उस नेता को अपनी पार्टी से निकाल दीजिए और उसे उत्तर प्रदेश भेज दीजिए यहां उसका उपचार खुद कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि क्या ऐसे व्यक्ति को भारत में रहने का अधिकार होना चाहिए जो छत्रपति शिवाजी महाराज की परंपरा और गौरव की अनुभूति करने के बजाए शर्म महसूस कर रहा हो और औरंगजेब को अपना नायक मानता हो.

कौन सी नस दबी हुई है?

CM योगी ने सवाल करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की कौन सी नस दबी हुई है जो अपने नेताओं को कंट्रोल में नहीं रख पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं सपा पार्टी से कहना चाहता हूं कि वो इसका खंडन करे. पार्टी को इसपर जवाब देना चाहिए. एक ओर यह महाकुंभ को कोसते हैं दूसरी ओर इनके नेता औरंगजेब को लेकर ऐसे बयान दे रहे हैं. 

औरंजेब ने बनवाए कई मंदिर

आपको बता दें कि मीडिया से बातचीत करते हुए सपा विधायक ने औरंगजेब को लेकर कहा था कि 'सारा इतिहास गलत दिखाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि औरंगजेब ने कई मंदिर बनवाए थे और औरंगजेब क्रूर नहीं था. उन्होंने यहां तक कहा कि जितना भी मैंने औरंगजेब के बारे में पढ़ा है उसने कभी भी जनता का पैसा नहीं लिया है. उसका शासन बर्मा (वर्तमान म्यांमार) तक फैला हुआ था, उस समय देश को सोने की चिड़िया कहा जाता था.उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि वह एक महान प्रशासक थे, उसकी सेना में कई हिंदू कमांडर थे.'

Similar News