3-4 बेटे करो वरना 2-2 रुपये में बिकोगी... महिला को लेकर बोले जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती | Video

Bulandshahr News: हाल ही में जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती महिलाओं और मुसलमानों को लेकर विवादित बयान दिया. सरस्वती ने कहा कि मुसलमान तेजी से बच्चों की संख्या बढ़ा रहे हैं जबकि हिंदू परिवारों में बेटियां एक-दो बच्चे ही पैदा कर रही हैं. एक दिन ऐसा आएगा जब हिंदुओं को जबरन उठाया जाएगा.;

( Image Source:  @zoo_bear )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 15 Sept 2025 9:27 AM IST

Yeti Narasimhanand Saraswati: उत्तर प्रदेश में इन दिनों जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती अपने बयान की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. बुलंदशहर में उन्होंने महिलाओं और मुसलमानों को लेकर विवादित बयान दिया, जिस पर राजनीति हो रही है. सोशल मीडिया पर उनके बयान की निंदा भी की जा रही है.

हाल ही में बुलंदशहर के दुर्गापुरम शिव मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हुआ, जिसमें नरसिंहानंद सरस्वती भी शामिल हुए. इस दौरान सरस्वती ने कहा कि महिलाएं एक बेटे को जन्म देती हैं, वह नागिन की तरह होती हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि आप अपने परिवार को बड़ा करो वरना दो-दो रुपये में बिकोगी. इस बयान से लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है.

महिलाओं पर नरसिंहानंद सरस्वती का बयान

यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा कि मुसलमान तेजी से बच्चों की संख्या बढ़ा रहे हैं जबकि हिंदू परिवारों में बेटियां एक-दो बच्चे ही पैदा कर रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो एक दिन ऐसा आएगा जब हिंदुओं को जबरन उठाया जाएगा.

उन्होंने कार्यक्रम में आईं महिलाओं को सलाह देते हुए कहा, एक बेटे की चाह रखने की बजाय 3-4 बेटों और एक बेटियों को जन्म दें. इस बयान के बाद कुछ महिलाएं कैमरे के सामने अपनी बातें रख रही थीं तो कुछ कैमरे से दूर ही रहीं. एक महिला ने कहा कि जो बाबा ऐसे भाषण दे रहे हैं, उन्हें यह बताना चाहिए कि बच्चों की पूरी पढ़ाई-लिखाई का खर्च कौन उठाएगा. एक बच्चा ही पढ़ाना-लिखाना और अच्छी परवरिश देना मुश्किल हो रहा है. 5-6 बच्चों को कैसे संभालेंगे?

महिलाओं का बयान

सरस्वती के विवादित बयान की कई महिलाओं ने निंदा की. उनका कहना है कि जब तक हम खुद नहीं चाहेंगे, कोई हमें जबरन नहीं उठा सकता, छू भी नहीं सकता. किसी ने यह भी कहा कि सभी मुसलमान एक जैसे नहीं हैं, हम सब प्यार से रहते हैं. आप इस तरह की नफरत भरी बातें न फैलाइए. गर्भ से बच्चा पैदा करने में कितना दर्द होता है.

कौन हैं यति नरसिंहानंद सरस्वती?

यति नरसिंहानंद सरस्वती हिंदू धार्मिक नेता हैं, जो डासना देवी मंदिर (हरी-राम मंदिर) के महंत के दर्जे पर हैं. उनका असली नाम दीपक त्यागी है और वे मेरठ के रहने वाले हैं. उन्होंने धार्मिक और सामाजिक मुद्दों पर अपने विवादित बयानों के लिए बहुत सुर्खियां बटोरी हैं.

Similar News