अखिलेश यादव का जताया आभार, पार्टी व्यवस्था पर कसा तंज... क्या 2029 के पहले BJP से बगावत करेंगे पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह?
पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि उन्हें लोकसभा से 'बेइज्जत' करके हटाया गया था और अगर वे जीवित रहे तो फिर संसद जाएंगे. उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के समर्थन को लेकर उनका आभार भी जताया. साथ ही, राजनीतिक विरोधियों पर तंज भी कसा. बृजभूषण ने कहा कि राम मंदिर आंदोलन में भाग लेने के बावजूद उन्हें देर में आमंत्रित किया गया. इसलिए वे अब जब भी रामलला के दर्शन करेंगे, तो आम लोगों की तरह लाइन में खड़े होकर करेंगे.;
Brij Bhushan Sharan Singh: उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उन्हें लोकसभा से 'बेइज्जत' कर बाहर निकाला गया है और यदि वह जीवित रहे, तो एक बार फिर संसद जरूर जाएंगे. बृजभूषण का यह बयान मंगलवार को एक चैनल के पॉडकास्ट इंटरव्यू में सामने आया, जिसमें उन्होंने अपनी राजनीतिक यात्रा और भविष्य की योजनाओं पर खुलकर बातचीत की.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि उनको हटाना किसी जनता के फैसले का परिणाम नहीं था, बल्कि एक गहरी साजिश की वजह से ऐसा हुआ. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका कार्यकाल पूरा नहीं हुआ था और यह अपमानजनक अनुभव है जिसकी भरपाई वह करेंगे.
'पहली कोशिश भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की होगी'
पूर्व सांसद ने यह भी कहा कि उनकी पहली कोशिश भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की होगी. हालांकि, पार्टी ने पिछले लोकसभा चुनाव में उनके बेटे करण भूषण सिंह को टिकट दिया था, जिन्होंने कैसरगंज लोकसभा सीट से जीत दर्ज की थी.
बृजभूषण ने पार्टी व्यवस्था के खिलाफ कसा तंज
बृजभूषण ने अपने राजनीतिक विरोधियों और पार्टी व्यवस्था के खिलाफ भी तंज कसा. उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का आभार जताया और कहा कि उन्होंने अपने सबसे ‘बुरे समय’ में उनके खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोला, जिससे उन्हें सम्मानजनक व्यवहार का अनुभव हुआ. पूर्व सांसद ने इसके अलावा, राम मंदिर ट्रस्ट और वीआईपी संस्कृति पर भी प्रतिक्रिया दी.
'साधारण नागरिक की तरह लाइन में खड़े होकर करेंगे रामलला के दर्शन'
बृजभूषण ने कहा कि राम जन्मभूमि आंदोलन में उनके योगदान के बावजूद उन्हें पहले आमंत्रण नहीं मिला और बाद में जब न्योता दिया गया तो उन्होंने खुद उसे नकार दिया. उन्होंने यह भी कहा कि जब वे रामलला के दर्शन करेंगे तो वह साधारण नागरिक की तरह लाइन में खड़े होकर करेंगे.
'राष्ट्रकथा' कार्यक्रम के लिए अमित शाह और योगी को किया आमंत्रित
बृजभूषण ने आगामी ‘राष्ट्रकथा’ कार्यक्रम के बारे में भी कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री अमित शाह को आमंत्रित किया है, और उम्मीद जताई कि सीएम इस कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं. साथ ही उन्होंने प्रदेश की नौकरशाही पर भी तीखा तंज कसा और कहा कि आज के विधायक मानो अधिकारियों के पैर छूकर अपना काम करवाते हैं.