Begin typing your search...

धनंजय सिंह-अमित टाटा की फोटो वायरल, अखिलेश यादव बोले- बुलडोजर सिर्फ दिखावा, ड्रग माफियाओं को सरकार का संरक्षण

X
Akhilesh Yadav Big Attack on BJP | Dhananjay Singh | Cough Syrup Mafia | Bulldozer Politics Exposed?

उत्तर प्रदेश में खांसी की दवाई (Cough Syrup) तस्करी मामले को लेकर बड़ा राजनीतिक घमासान छिड़ गया है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा सरकार और पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर तीखे हमले किए. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ड्रग माफियाओं को संरक्षण दे रही है और 'बुलडोज़र मॉडल' सिर्फ दिखावा है. वायरल फोटो में धनंजय सिंह आरोपी अमित कुमार सिंह उर्फ अमित टाटा के साथ दिखे, जिसने करोड़ों रुपये के कफ सिरप रैकेट को चलाया और राजनीति में प्रवेश की तैयारी कर रहा था. अमित टाटा की गिरफ्तारी के बाद भाजपा–सपा आमने-सामने हैं, और मामले की SIR/CBI जांच की मांग तेज हो गई है. यह विवाद यूपी की राजनीति में ड्रग मनी और पॉलिटिकल इंट्री की नई कड़ी उजागर करता है.


UP NEWSPolitics
अगला लेख