Begin typing your search...

बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवान को क्यों मारा था थप्पड़? पुराना वीडियो हो रहा वायरल

बृजभूषण शरण सिंह का अक्सर विवादों के घेरे में रहते हैं . इस बीच उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा जो 2021 का बताया जा रहा है, लेकिन एक बार फिर से इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है. वीडियो में बृजभूषण शरण सिंह स्टेज पर खड़े होकर एक युवा रेसलर को थप्पड़ मारते हुए दिखाई देते हैं.

बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवान को क्यों मारा था थप्पड़? पुराना वीडियो हो रहा वायरल
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Published on: 22 Nov 2024 2:59 PM

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का विवादों से नाता सा हो गया लगता है. उनका एक पुराना वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह रांची में एक कार्यक्रम के दौरान युवा रेसलर को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं.

यह घटना पहले भी खबरों में आ चुकी थी, लेकिन अब फिर से यह वीडियो वायरल हो गया है, जिससे बृजभूषण शरण सिंह की आलोचना हो रही है. वीडियो में बृजभूषण शरण सिंह स्टेज पर खड़े होकर एक युवा रेसलर को थप्पड़ मारते हुए दिखाई देते हैं. यह घटना उस समय की है जब वह एक कार्यक्रम के दौरान पहलवानों से बातचीत कर रहे थे. आखिर क्यों ये वीडियो वायरल हो रहा है तो आइए विस्तार से जानते हैं.

बृजभूषण शरण सिंह ने क्यों मारा था थप्पड़?

इस प्रतियोगिता के पहले दिन जब कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह स्टेज पर मौजूद थे तो ये खिलाड़ी स्टेज पर चढ़ गया और उनसे रिंग में उतरने की मांग करने लगा. पहलवान ने जब बार-बार अपनी बात कहनी चाही तो बीजेपी सांसद अपना आपा खो बैठे और स्टेज पर ही पहलवान को दनादन थप्पड़ जड़ दिए. कुश्ती संघ के दूसरे सदस्यों ने जब ये देखा तो वो तत्काल उस खिलाड़ी को स्टेज से दूर ले गए और सांसद को शांत कर बिठाया. इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया था.

थप्पड़ जड़ने के बाद फिर क्या हुआ था?

वीडियो वायरल होने के बाद यूपी और अन्य राज्यों के खिलाड़ियों ने इसका विरोध किया और बृजभूषण शरण सिंह से माफी की मांग की. लेकिन अब जो नए आरोप सामने आए हैं, वो ज्यादा गंभीर हैं और इन आरोपों को लेकर खेल मंत्रालय ने बृजभूषण से जवाब मांगा है.

कुश्ती खिलाड़ी रवि कुमार दहिया, बबिता फोगाट, गीता फोगाट का समर्थन इस मुद्दे पर कुश्ती के बड़े नाम रवि कुमार दहिया, बबिता फोगाट, और गीता फोगाट ने भी खुलकर आवाज उठाई है और खिलाड़ियों के समर्थन में उतर आए हैं. इन खिलाड़ियों का कहना है कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए और उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए.

Viral Video
अगला लेख