'बाबाजी के बुलडोजर पर दुल्हन'! झांसी की शादी में एक ऐसी भी विदाई, देखें VIDEO

Jhansi Viral Video: यूपी के झांसी से शादी का एक अजीबोगरीब वीडियो सामने आया है. यहां पर एक दर्जन बुलडोजर के साथ लड़के वाले दुल्हन की विदाई करके ले गए. इस दौरान गाने-बाजे के साथ लोग झूमते नजर आए. विदाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने इस शादी को 'बुलडोजर वेडिंग' कहना शुरू कर दिया.;

( Image Source:  statemirrornews )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 22 Feb 2025 11:28 AM IST

Jhansi Viral Video: देश में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. अपनी शादी को खास और यादगार बनाने के लिए लोग अजीबोगरीब काम करते हैं, जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. अब एक उत्तर प्रदेश झांसी की एक शादी चर्चा में बनी हुई है. यहां पर एक परिवार ने अपनी बेटी की विदाई बुलडोजर पर की.

जानकारी के अनुसार, आजाद नगर निवासी मुन्नी लाल यादव ने अपने बेटे की शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ ऐसा किया, जिससे सब हैरान हो गए. उन्होंने अपने सबसे छोटे बेटे राहुल यादव की दुल्हन करिश्मा को एसयूवी में बैठाकर लेकर आए. शादी में करीब एक दर्जन बुलडोजर बारात में शामिल हो गए. लोग इस अनोखी विदाई को देखकर दंग रह गए.

बुलडोजर पर बारात

योगी सरकार बुलडोजर का इस्तेमाल आपराधियों के अवैध निर्माण को नष्ट करने के लिए करती है, लेकिन इस शादी में इसका उपयोग विदाई के लिए किया गया. वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने इस शादी को 'बुलडोजर वेडिंग' कहना शुरू कर दिया. दूल्हे के चाचा रामकुमार ने कहा, 'ये बाबाजी के बुलडोजर हैं और हमने इनसे एक अलग तरह की 'बिदाई' करने का सोचा , जो अच्छी और अलग दिखेगी. मैं बहुत खुश हूं. लोग पारंपरिक रूप से कारों और हेलीकॉप्टरों का उपयोग करते हैं, लेकिन हमने बुलडोजर का इस्तेमाल किया, क्योंकि भगवान की कृपा से हमारे पास कुछ जेसीबी हैं.'

दूल्हे का बयान

दूल्हे राहुल ने कहा कि वह भी इस अनोखी विदाई से बहुत खुश है. 'हमने यह सोचकर ऐसा करने का फैसला किया कि लोगों को यह पसंद आएगा. बुलडोजर उत्तर प्रदेश में बहुत लोकप्रिय है.' उनकी पत्नी करिश्मा ने भी उनके विचारों से सहमति जताई.

हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंचे दूल्हा-दुल्हन

हाल में पटना का एक वीडियो सामने आया था. जहां पटना से वैशाली जाने के लिए दूल्हा-दुल्हन ने हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया था. वैशाली में एक लड़की अपने पति के साथ अपने मायके हेलीकॉप्टर से आई थी. उस देखने के लिए गांव वाले इकट्ठा हो गए. हेलीकॉप्टर एक घंटे रुका. ग्रामीणों से फूल और गाने-बाजे के साथ वर-वधू का स्वागत किया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसे ही कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते रहते हैं.

Similar News