शादी, हनीमून और धोखा... BJP नेता की बेटी से पति ने मांगा दहेज, अब तंबू लगाकर धरना दे रही दुल्हन
प्रणव परिवार के साथ कोठी बंद करके फरार है और दुल्हन का धरना जारी है. शालिनी ने पुलिस से कोई शिकायत नहीं की है. शालिनी जानना चाहती है कि आखिर उसका पति उसे क्यों छोड़ना चाहता है. इस शादी को महज 47 दिन ही गुजरे है अब उसे ससुराल वालों से ऐसा दुर्व्यवहार झेलना पड़ रहा है.;
मुजफ्फरनगर के भाजपा नेता पवन संगल की बेटी को अपना हक मांगने के लिए ससुराल के बाहर टेंट लगाकर रहना पड़ रहा है. पीड़ित शालिनी संगल जिसकी शादी रबपति वीरेंद्र सिंघल के बेटे प्रणव से 47 दिन पहले हुई. अब एका एक उसके पति ने बिना कारण बताए ही उससे मुंह मोड़ लिया। जबकि शादी के कुछ दिन बाद ही शालिनी अपने पति के साथ बाली में हनीमून मनाने तक गई थी.
इस मामले में पूर्व भाजपा विधायक उमेश मलिक ने शालिनी और उसके परिजनों से मिलकर अपना समर्थन जताया है. बीती रात उमेश मालिक धरने पर बैठी शालिनी से मिलने पहुंचे जहां उन्होंने भाजपा नेता पवन संगल से बातचीत की. उस दौरान उन्होंने कहा कि यह सरासर गलत है पवन सिंघल एक सम्मानित व्यक्ति हैं उनकी बेटी के इस तरह व्यवहार सही नहीं है.
50 लाख दहेज की मांग
शादी के बाद उन्हें परेशान किया जा रहा है और मायके लौटने का दबाव बनाया जा रहा है.' वहीं शालिनी का अपने बयान में कहना है कि उसे नहीं पता कि प्रणव उनके साथ ऐसा क्यों कर रहा है शादी के कुछ दिन बाद ही उसने छोड़ने की रट लगा ली थी. जब उससे कारण पूछा तो उसने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. शालिनी का कहना है कि अगर शादी के चंद दिन बाद ही छोड़ना था तो शादी क्यों की अब उन्हें अलग होने की वजह भी जाननी है. हालांकि प्रणव पर 50 लाख दहेज मांगने का भी आरोप है.
खुद आ गई नई दुल्हन ससुराल
शालिनी ने कहा, 'प्रणव ने उससे कहा कि इस शादी में डेढ़ करोड़ का खर्चा आया है इसलिए अब तुम्हें अपने पिता से 50 लाख मांगना होगा. हनीमून के बाद पगफेरे में प्रणव शालिनी को लिए बिना ही लौट आया. फिर पंचायत में तय किया कि शालिनी को होली के लिए मायके भेज दिया जाए. लंबे इंतजार के बाद भी प्रणव दुल्हन को लेने नहीं आया तो शालिनी खुद ससुराल आ गई. उसे घर में एंट्री नहीं मिली तो परिवार में तंबू लगाकर घर के बाहर ही धरना शुरू कर दिया.
रखना नहीं तो शादी क्यों?
प्रणव परिवार के साथ कोठी बंद करके फरार है और दुल्हन का धरना जारी है. शालिनी ने पुलिस से कोई शिकायत नहीं की है. शालिनी जानना चाहती है कि शादी के बाद लड़की का घर ससुराल होता है. अगर प्रणव को उसे नहीं रखना था तो शादी क्यों की थी. अगर रखना था तो ससुराल में उसे दाखिला क्यों नहीं मिल रहा.'