Begin typing your search...

'Take Care', IIIT के छात्र ने पांचवीं मंजिल से लगाई छलांग; मां को लिखा ये मैसेज

इलाहाबाद के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT), प्रयागराज में एक छात्र ने पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार, छात्र परीक्षा में असफल होने के कारण तनाव में था. यह घटना शनिवार रात की है. वहीं छात्र की पहचान राहुल मदाला चैतन्य के रूप में हुई है.

Take Care, IIIT के छात्र ने पांचवीं मंजिल से लगाई छलांग; मां को लिखा ये मैसेज
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 31 March 2025 12:11 AM IST

इलाहाबाद के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT), प्रयागराज में एक छात्र ने पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार, छात्र परीक्षा में असफल होने के कारण तनाव में था. यह घटना शनिवार रात की है. वहीं छात्र की पहचान राहुल मदाला चैतन्य के रूप में हुई है, जो तेलंगाना का रहने वाला था और दिव्यांग छात्र था. रविवार को वह अपना 21वां जन्मदिन मनाने वाला था, लेकिन उससे एक दिन पहले ही उसने यह दुखद कदम उठा लिया.

पुलिस जांच में सामने आया है कि राहुल परीक्षा में असफल होने के कारण पिछले कुछ दिनों से बेहद परेशान था. शनिवार रात 11:55 बजे, उसने हॉस्टल की पांचवीं मंजिल से छलांग लगा दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहुल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. धूमनगंज के एसीपी अजेन्द्र यादव ने बताया कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

राहुल का अपनी मां को आखिरी संदेश

घटना की सूचना मिलने के बाद राहुल का परिवार रविवार दोपहर प्रयागराज पहुंचा. राहुल की मां स्वर्णलता ने बताया, शनिवार रात उसने मुझे मैसेज भेजा था कि पापा और छोटे भाई का ख्याल रखना. जब मां ने राहुल का यह संदेश पढ़ा, तो वह घबरा गईं और तुरंत उसे फोन किया, लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ था. इसके बाद उन्होंने राहुल के दोस्त को कॉल किया.

राहुल के दोस्त ने हॉस्टल में उसके बारे में पता करने की कोशिश की, लेकिन कुछ देर बाद उसने अचानक कॉल काट दिया. फिर 10 मिनट बाद उसने मुझे बताया कि राहुल को अस्पताल ले जाया जा रहा है,' स्वर्णलता ने कहा- जब वह रविवार दोपहर IIIT इलाहाबाद कैंपस पहुंचीं, तो उन्हें पता चला कि राहुल की मौत हो चुकी है. छह महीने से कक्षाओं में नहीं जा रहा था, लेकिन प्रशासन ने नहीं दी सूचना. राहुल की मां ने बताया कि संस्थान प्रशासन ने उन्हें बताया कि उनका बेटा पिछले छह महीने से कक्षाओं में नहीं जा रहा था. हालांकि, परिवार को इस बारे में कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई थी.

प्रतिभाशाली छात्र था राहुल

राहुल एक होनहार छात्र था. उसकी मां ने दावा किया कि उसने जेईई मेन्स परीक्षा में 52वीं ऑल इंडिया रैंक (EWS कैटेगरी) हासिल की थी. वह अक्सर अपनी मां से वीडियो कॉल पर बात करता था. रविवार को कैंपस में छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और राहुल के लिए न्याय की मांग की. छात्रों ने संस्थान प्रशासन पर लापरवाही और मानसिक दबाव का आरोप लगाया. IIIT इलाहाबाद प्रशासन ने इस घटना की जांच के लिए एक आंतरिक समिति गठित की है. पुलिस भी मामले की विस्तृत जांच कर रही है.

crime
अगला लेख