जिस बहन ने राखी बांधी, उसी को रेप कर मार डाला, रक्षाबंधन के दिन चचेरे भाई ने रिश्ते को किया कलंकित
उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक आरोपी सुरजीत ने रेप और हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस को भटकाने की कोशिश की. उसने हत्या को सुसाइड का मामला बनाने के लिए चचेरी बहन के शव को फंदे से लटका दिया. शक होने पर थाना पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की. सख्ती से पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया.;
उत्तर प्रदेश के औरैया से भाई-बहन के रिश्ते को शर्मसार करने वाली और सनसनीखेज घटना सामने आई है. मामला यह है कि रक्षाबंधन के दिन चचेरा भाई अपनी नाबालिग बहन की रक्षा का वादा करने के बदले कथित तौर पर रेप किया. उसके कुछ घंटों बाद उसकी हत्या कर दी. जबकि उसी दिन मृतका ने उसके हाथ पर रक्षा सूत्र यानी राखी कलाई पर इस भरोसे से बांधी थी कि जब भी जिंदगी में जरूरत पड़ी तो भाई उसकी मदद करेगा.
यूपी पुलिस के अनुसार लड़की की हत्या करने के बाद आरोपी ने मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसके शव को फंदे से लटका दिया. ताकि पुलिस की जांच की दिशा बदल सके और वो सीधे पुलिस के टारगेट पर आने से बच जाए. आरोपी ने घटना को उस समय अंजाम दिया, जब घर के लोग बाहर गए हुए थे.
वारदात के समय नशे में था आरोपी
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को रक्षाबंधन मनाने के बाद 33 वर्षीय सुरजीत बहुत अधिक शराब पीकर अपने घर वापस लौटा. उसने सोते समय नाबालिग चचेरी बहन के साथ बलात्कार किया और फिर उसकी हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार लड़की के पिता अगले कमरे में सो रहे थे, लेकिन उन्हें कुछ सुनाई नहीं दिया. पुलिस के लिए यह भी एक जांच का विषय है.
पिता की निकल गई चीख
घटना के समय मृतका के पिता दूसरे कमरे में सो रहे थे. अगली सुबह जब उन्होंने देखा कि बेटी उठ नहीं रही है तो पड़ोस की एक बच्ची की मदद से घर का दरवाजा खुलवाया. अंदर जाकर देखा तो उनकी चीख निकल गई. बेटी फंदे से लटक रही थी. यहां हैरान कर देने वाली बात ये है कि आरोपी मौके से भागा नहीं, बल्कि अपने चाचार का सहयोग कर रहा था. ताकि उस पर परिवार के लोगों को शक न हो. जब बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप और गला घोंटकर हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.
पुलिस को गुमराह करने की कोशिश
यूपी के ओरैया में वीभत्स हत्याकांड के बाद सुरजीत ने जांच को गुमराह करना शुरू कर दिया. इस मामले में पुलिस चचेरे भाई पर तब शक हुआ, जब उसने परिवार के किसी अन्य सदस्य के सवालों के जवाब नहीं देने दिए. जब पुलिस हत्या स्थल पर पहुंची, तो उन्हें यकीन हो गया कि यह आत्महत्या का मामला नहीं है, क्योंकि कई जगहों पर खून के धब्बे थे. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जिसमें बलात्कार की पुष्टि हुई.
यूपी पुलिस ने क्या कहा?
यूपी पुलिस ने बताया गया कि सुरजीत को हिरासत में ले लिया है. थाना पुलिस की पूछताछ में आरोपी अपना अपराध कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी के कपड़ों को भी फॉरेंसिक जांच को भेजा है. औरैया के एसपी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि मामले का खुलासा करने वाली एसओजी व बिधूना कोतवाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये इनाम दिया जा रहा है.