स्कूल की समस्याओं पर मीटिंग कर रहे थे DM… अचानक स्क्रीन पर चलने लगा 'Porn Video', शिकायत के बाद दो लोग गिरफ्तार
Maharajganj News: महाराजगंज में जिला मजिस्ट्रेट संतोष कुमार शर्मा और शिक्षा विभाग के कई अधिकारी समेत स्कूल के टीचर्स के साथ ऑनलाइन मीटिंग कर रहे थे, तभी पॉर्न वीडियो चलने लगा. महिला अधिकारी उठकर चली गईं. वहीं महिला BSA अधिकारी के आदेश पर BEO ने पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई.
Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले से चौकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक प्रशासनिक ऑनलाइन मीटिंग में कुछ ऐसा हुआ, जिसकी हर ओर चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर कुछ मजाक बना रहे हैं तो कोई नाराजगी जाहिर कर रहा है. दरअसल प्राइमरी और सरकारी जूनियर स्कूलों के लिए एक ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया गया था. इस दौरान अचानक पोर्न वीडियो स्क्रीन पर चलने लगा.
जिला मजिस्ट्रेट संतोष कुमार शर्मा और शिक्षा विभाग के कई अधिकारी समेत स्कूल के टीचर्स भी इस मीटिंग में शामिल थे. इस दौरान महिला अधिकारी भी थीं. एक यूजर ने स्क्रीन शेयर की तो अचानक पोर्न वीडियो चलना शुरू हो गया. इससे हड़कंप मच गया और महिलाएं असहज महसूस करने लगीं.
मीटिंग में पोर्न वीडियो
डीएम और शिक्षा विभाग के साथ टीचर्स बैठक कर रहे हैं, जिसमें शिक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की जा रही थी. तभी एक ने स्क्रीन शेयर की और पूरा माहौल ही बदल गया. अश्लील वीडियो तेजी से स्क्रीन पर प्ले होने लगे. महिला अधिकारी उठकर चली गईं. वहीं महिला BSA अधिकारी के आदेश पर BEO ने पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई. घटना 7 अगस्त 2025 की बताई जा रही है.
कैसे हो गई गलती?
मीटिंग का आयोजन सरकारी स्कूलों की समस्या को जानना और उसका समाधान करना था. इसके लिए जिला सूचना अधिकारी ने जूम मीटिंग का लिंक ग्रुप्स में शेयर किया था. लेकिन अचानक स्क्रीन पर पॉर्न वीडियो चलने लगे. पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए 9 अगस्त को दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधिकारी सत्येंद्र राय ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. हम टेक्नीकल टीम की भी मदद ले रहे हैं. यह घटना प्रशासनिक के साथ सामाजिक दृष्टि से भी गंभीर है. यह मामला साइबर क्राइम में आता है. जिला प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
स्कूल टीचर का वीडियो वायरल
बांदा में एक स्कूल टीचर बच्चों को पढ़ाना छोड़ इंस्टाग्राम पर रील बनाते नजर आई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जसपुर का यह मामला है. महिला टीचर स्कूल परिसर में डांस कर रही है. जिसके बाद शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं. वह सांची कहो गाने पर ठुमके लगाती नजर आईं.





