जीजा की साली से अनोखी दीवानगी! खुद पर डाला पेट्रोल, चढ़ा टावर पर, बोला- शादी कराओं नहीं जान दे दूंगा; फिर... VIDEO
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में रिश्तों की मर्यादा तोड़ देने वाला हाई-वोल्टेज ड्रामा सामने आया, जहां एक शादीशुदा जीजा अपनी साली से शादी की जिद में करीब 100 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया. युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर धमकी दी कि अगर उसकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह जान दे देगा. घंटों चले हंगामे के बाद पुलिस ने साली और उसके पिता को बुलाकर स्थिति संभाली. साली की सहमति के बाद युवक नीचे उतरा, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.;
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां 25 वर्षीय शहरुद्दीन उर्फ सेहरा अपनी साली से शादी की जिद को लेकर करीब 100 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया. युवक ने खुद पर पेट्रोल डाल लिया और धमकी दी कि अगर उसकी साली से शादी नहीं कराई गई तो वह कूद जाएगा. घटना से गांव में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की समझाइश के बाद ही युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया. इस हाई-वोल्टेज ड्रामे ने न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए, बल्कि सामाजिक और नैतिक पहलुओं पर भी बहस शुरू कर दी.
मोबाइल टावर पर जीजा की जिद और गांव में हड़कंप
सहार थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में शहरुद्दीन ने साली से शादी के लिए अपनी मांग को लेकर टावर पर बैठना शुरू कर दिया. पुलिस और ग्रामीण घंटों उसे मनाने का प्रयास करते रहे, लेकिन युवक अपनी जिद पर अड़ा रहा. शहरुद्दीन पहले से शादीशुदा है और उसका डेढ़ साल का बेटा भी है, बावजूद इसके उसने दूसरी शादी की मांग पर जोर दिया.
पुलिस और साली की मदद से हुआ सुरक्षित उतरना
पुलिस ने युवक को नीचे उतारने के लिए उसकी साली रूबी और उसके पिता को फोन पर बुलाया. जैसे ही साली ने शादी के लिए 'हां' कहा, शहरुद्दीन ने टावर से नीचे उतरने का निर्णय लिया. सहार थाने के इंस्पेक्टर रमेश सिंह ने बताया कि युवक को सार्वजनिक स्थान पर उपद्रव और कानून-व्यवस्था को चुनौती देने के मामले में हिरासत में लिया गया है.
पेट्रोल डालकर जान का खतरा
युवक ने पुलिस को चेतावनी दी थी कि अगर उसकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह खुद को आग लगा देगा. मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस की सतर्कता ने बड़ी दुर्घटना टलने में मदद की. पुलिस ने युवक को तुरंत हिरासत में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी.
परिवार और गांव का बयान
शहरुद्दीन के घरवालों ने बताया कि वह सोमवार सुबह 9.30 बजे घर से निकलकर टावर पर चढ़ गया. टावर पर बैठते ही उसने अपनी साली से शादी की जिद दोहराई. परिवार ने पुलिस को सूचना दी, तब जाकर मामले को काबू में किया गया. युवक ने पुलिस से कहा, “अब तो साली के प्यार में बदनाम हो ही चुका हूं, मेरे सामने उससे शादी के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा.”