मां ने पापा को मारा और नानी-मौसी ने... अलीगढ़ में 11 साल की बेटी ने पिता को दिलाया इंसाफ, कोर्ट ने महिला को सुनाई उम्रकैद की सजा
Aligarh News: अलीगढ़ के एक स्थानीय न्यायालय ने 11 साल की बेटी की गवाही के आधार पर मां समेत कुल पांच व्यक्तियों को जीवन कारावास की सजा सुनाई है, जिनमें मां, दादी व तीन भाई-बहन शामिल हैंं. ये मामला 2022 में पति, शफीक की हत्या से जुड़ा है. महिला ने अपने पति की हत्या कर दी थी.;
Aligarh News: आज के समय में पति-पत्नी का खूबसूरत रिश्ता अब खौफनाक रुप लेते जा रहा है. कुछ लोग एक-दूसरे की जान लेने पर तुले हैं. अब उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं. यहां एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी थी. अब 11 साल की बेटी की गवाही पर कोर्ट ने आरोपी महिला को उम्रकैद की सजा सुनाई है.
यह मामला 2022 का बताया जा रहा है. आरोपी महिला, उसकी मां और तीन भाई-बहनों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. कोर्ट ने इन सभी को ही आजीवन कारावास की सजा सुनाई. बच्ची ने गवाही दी कि मां ने घरेलू विवाद के बाद पापा को मार डाला था.
क्या है मामला?
आरोपी महिला का नाम जूली (32) है. उसने पति की हत्या करके उसके शव को दो दिनों तक घर में छिपाकर रखा था. फिर कंबल में लपेटकर पानी की टंकी के पास फेंक दिया था. जूली के साथ उसकी मां मुन्नी, भाई-बहन शमा, शाहरुख और नन्नू शामिल थे. वकील स्वर्ण लता ने बताया कि कोर्ट के जस्टिस नवल किशोर ने शनिवार को मृतक शफीक के हत्या के सभी दोषियों को सजा सुनाई और 45 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया.
बेटी की गवाही
कक्षा तीन में पढ़ने वाली आरोपी महिला के बेटी शिफा (11) ने पुलिस को पूरी घटना के बारे में बताया. उसने कहा, मां ने डराकर रखा था. पापा शराब के नशे में आए थे और मां से लड़ाई करने लगे. बेटे को भी पीटा और मां पर चाकू से हमला किया. वह मां का धक्का लगने से गिर गए. फिर उन्हें गला दबाकर मार दिया.
दो दिनों तक शव को घर में रखा. बदबू आने के बाद 12 मई 2022 को सुबह नानी व मासी शव को टिर्री में लादकर ले गईं. फिर पोखर के पास फेंक दिया. बेटी ने गवाही देने के बाद आरोपी महिला ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
कैसे हुआ खुलासा?
बेगपुर की गली नंबर-3 के निवासी फरीद ने इस मामले को लेकर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने कहा था कि उनके बड़े भाई शफीक ने घटना से 12 साल पहले परिवार के खिलाफ मोहल्ले की जूली से शादी कर ली थी. दोनों का एक बेटा और एक बेटी है. घटना वाली शाम शफीक गायब हो गया और 14 मई की सुबह उनका शव बन्नादेवी के भमौला बाईपास इलाके में एक पोखर से मिला. शव को कंबल में लपेटा हुआ था.
फरीद ने कहा, मुझे जैसे ही जानकारी मिली, मैं वहां पहुंचा. शफीक की पत्नी जूली, दो साले नन्नू और शाहरुख व साली शमा, सास मुन्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. कोर्ट ने कहा कि जुर्माने की रकम बैंक में जमा कराए, जिससे बच्चों के बालिग होने पर उन्हें दिया जाएगा. अभी दोनों बच्चे चाचा के साथ रह रहे हैं.