सहेली की दुश्मन बनी सहेली! स्टेज पर चढ़ युवती ने किया हंगामा, दिखाए ऐसे सबूत कि युवक ने तोड़ दी सगाई

जहां अक्सर दूल्हे की गर्लफ्रेंड पहुंचकर हंगामा करती हैं वहीं अब एक लड़की के लिए एक लड़की हंगामा करने पहुंच गई. दावा है कि दोनों पिछले चार साल से समलैंगिंग रिश्ते में थी. हालांकि सगाई कर रही युवती इस बात से इंकार करती रही कि वह समलैंगिंग रिश्ते में नहीं थी. वहीं अब युवक ने सगाई तोड़ दी है.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 3 March 2025 11:18 AM IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सगाई समारोह चल रहा था, लेकिन फिल्मी अंदाज में युवती की सहेली सगाई तुड़वाने पहुंच गई. दरअसल मामला गांधीपार्क का है जहां देर रात एक होटल में सगाई सेरेमनी चल रही थी. इतने में वहां एक एक युवती हंगामा करते हुए पहुंची और दुल्हन को स्टेज से हाथ पकड़कर ले जाने लगी.

जब दुल्हन उस युवती के साथ जाने को तैयार न हुई तब वहां मौजूद लोगों के बीच दोनों में हाथापाई हो गई. हालांकि जब दूल्हे को दोनों के रिश्ते का पता चला तो उसने तुरंत सगाई तोड़ ली. सहेली की सगाई तुड़वाने के इरादे से आई युवती का कहना है कि उसका अपनी सहेली के साथ समलैगिंग रिश्ता है. वहीं पीड़िता इस बात से इंकार करती रही कि दोनों का समलैंगिंग रिश्ता है.

टॉम बॉय स्टाइल में पहुंची युवती

बता दें कि बुलंदशहर के पहासू क्षेत्र की रहने वाली एक पोस्टग्रेजुएट लड़की का रिश्ता क्वार्सी क्षेत्र के एक मोहल्ले के युवक से तय हुआ था. रविवार को गांधीपार्क बस स्टैंड के पास एक होटल में रिंग सेरेमनी और बेबी शॉवर का कार्यक्रम चल रहा था. तभी एक युवती वाइट शर्ट और पैंट में होटल में एंटर हुई, लड़का-लड़की स्टेज पर थे.

चार साल से समलैंगिंग रिश्ता

अपनी सहेली को सगाई करता देख बौखलाई युवती स्टेज पर चढ़ गई और दुल्हन का हाथ पकड़कर घसीटने लगी. फिर दोनों एक कमरे में गई और एक घंटे तक बाहर नहीं निकली. इसके बाद दूल्हे पक्ष ने पुलिस ने बुलाई फिर दरवाजा खुला. हंगामा करने वाली युवती का अपने बयान में दावा है कि वह सगाई कर रही लड़की से प्यार करती है. दोनों पिछले चार साल से समलैंगिंग रिश्ते में है. वहीं उसकी सहेली ने इस बात से इंकार किया कि वह समलैंगिंग रिश्ते में हैं और न ही वह इस हंगामा करने वाली लड़की को जानती है. लेकिन लड़की ने सारे सबूत दिखाने शुरू कर दिए.

दोनों करना चाहती थी शादी

हंगामा करने आई युवती का नाम बिना है. उसने अपने बयान में कहा है कि वह उसकी सहेली जो किसी और सगाई कर रही है. उसने मुझसे शादी का वादा किया था. दोनों स्कूल में साथ पढ़ती थी और यहीं से दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ. जिसके बाद इनके बीच समलैंगिंग रिश्ता शुरू हुआ और चार साल तक चला. इस दौरान बिना ने बताया कि दोनों के बीच एक दूसरे से शादी करने की बात होती थी.

पहले दी धमकी फिर शादी से पलटी

युवती का नाम बीना है. उसने कहा- वह और उसकी सहेली, दोनों स्कूल टाइम से ही पिछले चार वर्षों से समलैंगिक रिश्ते में है. दोनों के बीच शादी करने को लेकर बातें होती थीं. बीना ने आगे बताया- मेरी गोद भराई हो गई थी. 22 अप्रैल को शादी होनी है, लेकिन मेरी गर्लफ्रेंड (जिसकी आज रिंग सेरेमनी हो रही थी) ने शादी रुकवाने के लिए दवाब बनाया और अपने घर में साड़ी से फांसी लगाने की धमकी दी, इसके बाद मैंने अपना रिश्ता तोड़ दिया. लेकिन वो खुद मुझे छोड़कर किसी और से शादी करने जा रही थी.

Similar News