Begin typing your search...

मायावती के खास रहे थे पिता, लंदन में MBBS के दौरान हुई थी आकाश आनंद से मुलाकात; जानें कौन है प्रज्ञा सिद्धार्थ

BSP News: मायावती ने रविवार को अपनी भतीजे आकाश को उत्ताधिकारी पद से हटा दिया. उन्होंने कहा कि मेरे जिंदा रहने तक पार्टी का कोई उत्तराधिदारी नहीं होगी. आकाश को हटाने के पीछे उनके ससुर डॉ. अशोक सिद्धार्थ का हाथ बताया जा रहा है. आकाश आनंद ने 26 मार्च 2023 को गुरुग्राम में डॉक्टर प्रज्ञा सिद्धार्थ के साथ शादी की थी. प्रज्ञा ने लंदन से ही एमबीबीएस की पढ़ाई की है.

मायावती के खास रहे थे पिता, लंदन में MBBS के दौरान हुई थी आकाश आनंद से मुलाकात; जानें कौन है प्रज्ञा सिद्धार्थ
X
( Image Source:  @ShyamaleeMisra )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 3 March 2025 3:57 PM IST

BSP News: भारतीय बहुजन पार्टी में पिछले कुछ दिनों से कुछ ठीक नहीं चल रहा है. पार्टी में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं. साल 2023 में बीसीपी सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित किया था. अब रविवार (2 मार्च) को मायावती ने उनसे यह जिम्मेदारी वापस ले ली है. इसके बाद पार्टी में अलग-अलग तरह की चर्चा शुरू हो गई है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसपी के उत्तराधिकारी के पद से मायावती के फैसले के पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं. सूत्रों का कहना है इन सबके के पीछे आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ का हाथ है. आकाश पत्नी का नाम प्रज्ञा ठाकुर है. आज हम आपको प्रज्ञा के बारे में बताएंगे, जो खुद भी राजनीति में सक्रिय हैं.

कौन हैं आकाश की पत्नी डॉ. प्रज्ञा?

आकाश आनंद ने 26 मार्च 2023 को गुरुग्राम में डॉक्टर प्रज्ञा सिद्धार्थ के साथ शादी की थी. प्रज्ञा ने लंदन से ही एमबीबीएस की पढ़ाई की है. उनका रिस्पेशन 29 मार्च को नोएडा में हुआ, जिसमें कई दिग्गजों ने शिरकत की थी. प्रज्ञा की बात करें तो वह राजनीतिक परिवार से आती हैं. उनके पिता डॉक्टर अशोक सिद्धार्थ बसपा के सांसद रह चुके हैं, अशोक सालों से बसपा के साथ जुड़े हुए हैं. प्रज्ञा के पिता अशोक ने 2016 से 2022 तक पार्टी के राज्यसभा सांसद के रूप में कार्य किया. उन्हें 2009 में पार्टी का एमएलसी नियुक्त किया गया था. उन्हें गुजरात चुनावों के लिए पार्टी का प्रभारी भी नियुक्त किया गया था.

कैसे हुई आकाश से मुलाकात?

आकाश लंदन में प्रज्ञा से मुलाकात हुई, जो लंदन से एमबीबीएस की डिग्री पूरी कर रही थी. प्रज्ञा के पिता अशोक आकाश आनंद के पिता और मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बहुत करीब हैं. यही वजह है कि दोनों परिवार अपनी दोस्ती को रिश्तेदारी में बदलने के लिए राजी हो गए. यह विवाह समारोह उतनी ही सादगी से आयोजित किया गया, जितना कि किसी अन्य गैर-राजनीतिक परिवार के लिए किया जाता है.

मायावती ने आकाश से छीना पद

रविवार को मायावती ने आकाश से उत्तराधिकारी की जिम्मेदारी वापस ले ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब उनकी आखिरी सांस तक उनका कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा. मायावती ने दिसंबर 2023 में भतीजे आकाश को अपना उत्तराधिकारी बनाया था. इसके बाद लोकसभा चुनाव 2024 में विवादित बयानों के वजह से आकाश के पद वापस ले लिया गया. हालांकि कुछ बाद में वापस उन्हें पद दे दिया गया. अब एक बार फिर से मायावती ने आकाश को जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया.

UP NEWS
अगला लेख