आगरा से दिल दहला देने वाली घटना! बुजुर्ग को बंद कार में छोड़ ताजमहल घूमने गया परिवार, पार्किंग स्टाफ ने बचाई जान; वीडियो वायरल

आगरा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां ताजमहल घूमने आए एक परिवार ने अपने बुजुर्ग सदस्य को कार में बांधकर पार्किंग में छोड़ दिया. जब पार्किंग कर्मचारियों को शक हुआ, तो उन्होंने कार का लॉक तोड़ा और बुजुर्ग को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. बुजुर्ग की हालत बेहद नाजुक थी. वह गर्मी में बुरी तरह बेहाल थे. फिलहाल पुलिस कार मालिक की पहचान कर रही है. जांच जारी है.;

( Image Source:  Social Media )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 17 July 2025 7:59 PM IST

Elderly left in locked car in Agra : उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल के पास एक अमानवीय घटना सामने आई है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. ताजमहल के पश्चिमी गेट की पार्किंग में एक बुजुर्ग व्यक्ति बेसुध हालत में बंद कार के अंदर मिले. हैरानी की बात यह रही कि बुजुर्ग को कपड़ों से बांधकर कार में बंद किया गया था, और भीषण गर्मी में घंटों तक उन्हें बाहर नहीं निकाला गया.

घटना तब उजागर हुई, जब ड्यूटी पर मौजूद पार्किंग गार्ड की नजर एक संदिग्ध स्थिति में खड़ी कार पर पड़ी. जब उसने झांककर देखा तो बुजुर्ग व्यक्ति बेहोश हालत में दिखाई दिए. गार्ड ने तुरंत अन्य कर्मचारियों की मदद ली और कार का शीशा तोड़कर बुजुर्ग को बाहर निकाला. उन्हें पानी पिलाया गया, लेकिन तब तक उनकी हालत नाज़ुक हो चुकी थी. मौके पर पहुंची एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल भेजा गया, जहां वे गंभीर स्थिति में भर्ती हैं.

“बुजुर्ग की हालत बहुत खराब थी”

प्रत्यक्षदर्शी और स्थानीय टूरिस्ट गाइड मोहम्मद असलम ने बताया, “बुजुर्ग की हालत बहुत खराब थी, वह कुछ बोल भी नहीं पा रहे थे. उनके हाथ-पैर बंधे हुए थे. यह दृश्य बेहद विचलित करने वाला था.”

महाराष्ट्र नंबर की गाड़ी, छत पर सामान – परिवार पर शक

कार की नंबर प्लेट महाराष्ट्र की थी और उस पर ‘महाराष्ट्र शासन’ का स्टिकर भी लगा हुआ था. साथ ही, कार की छत पर यात्रियों का सामान भी बंधा हुआ था, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि एक परिवार महाराष्ट्र से आगरा घूमने आया था और संभवतः इस बुजुर्ग को कार में बंद कर ताजमहल देखने चला गया.

पुलिस ने शुरू की जांच

स्थानीय थाना प्रभारी कुंवर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला लापरवाही और अमानवीयता का लगता है. फिलहाल पुलिस कार मालिक की पहचान करने में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज व पार्किंग रजिस्टर की मदद ली जा रही है. 

Similar News