Begin typing your search...

6 साल की बेटी की हत्‍या कर बॉयफ्रेंड के साथ की शराब पार्टी, पति को फंसाने की चली चाल; लखनऊ की रोशनी उर्फ नाज की खौफनाक दास्‍तां

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 6 साल की सायनारा की हत्या उसी की मां रोशनी उर्फ नाज ने कर दी. वजह थी अपने प्रेमी संग जिंदगी बिताने और पति को झूठे केस में फंसाना. बार डांसर रह चुकी रोशनी ने बेटी को प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में देखे जाने पर मार डाला। हत्या के बाद पति पर आरोप मढ़ने की नाकाम साजिश भी रची.

6 साल की बेटी की हत्‍या कर बॉयफ्रेंड के साथ की शराब पार्टी, पति को फंसाने की चली चाल; लखनऊ की रोशनी उर्फ नाज की खौफनाक दास्‍तां
X
( Image Source:  x/sanjayyadavij )
नवनीत कुमार
Curated By: नवनीत कुमार

Published on: 17 July 2025 3:25 PM

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दिल को चीर देने वाली घटना सामने आई, जहां महज 6 साल की मासूम सायनारा उर्फ सोनी की हत्या उसी की मां ने कर दी. यह हत्या कोई दुर्घटनावश या गुस्से में नहीं हुई, बल्कि एक साजिश के तहत की गई. मां रोशनी उर्फ नाज ने जानबूझकर अपनी ही बेटी को इसलिए मार डाला ताकि वो अपने पति शाहरुख को झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवा सके और अपने प्रेमी के साथ बेधड़क जीवन जी सके.

रोशनी उर्फ नाज का अतीत भी कम चौंकाने वाला नहीं है. पेशे से बार डांसर रही रोशनी ने दिल्ली और फिर लखनऊ के क्लबों में काम किया. चार साल पहले एक क्लब में उसकी मुलाकात उदित जायसवाल से हुई और दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए. अपनी बेटी और पति को पीछे छोड़कर उसने प्रेमी के साथ लिव-इन में रहना शुरू कर दिया. ये सिलसिला धीरे-धीरे क्रूरता और अपराध में बदलता गया.

शातिर साजिशों की लंबी फेहरिस्त

रोशनी के आपराधिक इतिहास को खंगालें तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. उसने अपने ही ससुराल वालों जेठ, सास और दोनों ननदों को झूठे रेप केस में फंसाकर जेल भिजवा दिया. इसके लिए उसने अपनी ही बेटी का वीडियो बनवाया और सोशल मीडिया पर वायरल किया. इसमें बच्ची से झूठ बुलवाया गया कि जेठ ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर दी, लेकिन अब वो मामला भी संदिग्ध साबित हो चुका है.

पति को भी बनाया निशाना

सिर्फ ससुराल ही नहीं, पति शाहरुख को भी रोशनी ने नहीं बख्शा. 18 मई को उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया और अमीनाबाद में अकेले रहने पर मजबूर कर दिया. इसके बाद 14-15 जुलाई की रात उसने पुलिस को फोन कर कहा कि शाहरुख ने बेटी की हत्या कर दी है. लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तो रोशनी की बातों और शव की हालत में अंतर दिखा. शव में कीड़े पड़ चुके थे, जो हत्या के वक्त को लेकर नया संदेह खड़ा करता था.

बच्ची ने देख ली थी मां की असलियत

पुलिस जांच में जो खुलासा हुआ उसने सबको स्तब्ध कर दिया. दरअसल, जिस दिन सोनी की हत्या हुई, उस रात उसने अपनी मां और उदित को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. मासूम ने मां से कहा कि वह सब कुछ अपने पापा को बताएगी. इस पर रोशनी और उदित ने उसे पहले समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वो नहीं मानी, तो गुस्से में उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई.

लाश रखकर की शराब पार्टी

हत्या के बाद भी रोशनी और उदित का अमानवीय चेहरा सामने आया. दोनों ने शव को बेड बॉक्स में डाल दिया और उसी कमरे में शराब और ड्रग्स की पार्टी की. लाश से बदबू आने लगी तो उसे बाहर निकालकर एसी के पास रखा गया, परफ्यूम छिड़का और फर्श पर फिनायल डाला गया ताकि सड़ांध छुपाई जा सके. इस दौरान रोशनी उसी कमरे में अपने प्रेमी के साथ सोती भी रही.

पति को फंसाने की कोशिश

जब बदबू और हालात संभालना मुश्किल हो गया, तब रोशनी ने एक नई चाल चली. उसने शाहरुख को कॉल कर घर बुलाया और फिर लड़ाई करवा दी. उसके तुरंत बाद पुलिस को कॉल कर दिया कि शाहरुख ने बेटी की हत्या कर दी है. लेकिन पुलिस की सूझबूझ ने उसका झूठ पकड़ लिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने बता दिया कि हत्या 36 घंटे पहले हुई थी, और उस वक्त शाहरुख अपनी बहन के घर पर था.

जांच में हुआ पर्दाफाश

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल खंगाले तो साफ हो गया कि घटना वाले दिन शाहरुख चौथी मंजिल पर आया ही नहीं था, जहां हत्या हुई थी. इसके बाद पुलिस ने रोशनी और उदित दोनों को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में उदित टूट गया और पूरी सच्चाई उगल दी. उसने बताया कि हत्या किस तरह से की गई और कैसे दोनों ने मिलकर शव को छुपाया और झूठी कहानी रची.

झूठे केस में फंसे परिजनों को राहत

पुलिस की तहकीकात में यह भी साफ हो गया कि रोशनी ने अपने जेठ, सास और ननदों पर जो आरोप लगाए थे, वे भी झूठे थे. अब कोर्ट ने उनकी जमानत मंजूर कर दी है. तीन महीने से झूठे आरोप में जेल में बंद परिवार वालों को राहत मिली है. पुलिस ने भी माना कि यह पूरा मामला झूठ और षड्यंत्र की जड़ों से जुड़ा है, जिसका उद्देश्य सिर्फ प्रेमी के साथ रहने की आज़ादी हासिल करना था.

कानून का शिकंजा

इस पूरी घटना ने न सिर्फ कानून व्यवस्था को चुनौती दी बल्कि समाज की नैतिकता को भी झकझोर दिया है. एक मां जिसने अपनी ही बेटी की हत्या की, एक औरत जिसने पति, जेठ, सास और ननद को झूठे केस में फंसाया- ये सब एक प्रेमी के लिए. फिलहाल रोशनी और उदित दोनों जेल में हैं और उन पर गंभीर धाराओं में मुकदमा चल रहा है. मगर यह घटना एक सवाल जरूर छोड़ जाती है- क्या सिर्फ प्यार पाने की लालसा इंसान को इतना क्रूर बना सकती है?

crime
अगला लेख