Begin typing your search...

कौन था कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा जिसे पटना के अस्पताल में घुसकर मारी गई गोली? CCTV फुटेज देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Chandan Mishra Murder: पटना के फेमस पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह एक हत्या के आरोप में जेल की सजा काट रहा था और इलाज के लिए पैरोल पर अस्पताल आया था. मौका देखकर उसके दुश्मन ने उसे मौत के घाट उतार दिया. चंदन का जीवन क्राइम की दुनिया में ही बिता. वह बिहार के पोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामिल हो चुका था.

कौन था कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा जिसे पटना के अस्पताल में घुसकर मारी गई गोली? CCTV फुटेज देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
X
( Image Source:  @tanmoyofc, )

Chandan Mishra Murder: हाल ही में पटना के फेमस पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोपी बिना किसी डर के दिनदहाड़े आए और मिश्रा का खून करके फरार हो गए. यह पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं और हंगामा देखने को मिल रहा है.

जानकारी के अनुसार, चंदन मिश्रा पर एक व्यक्ति के मर्डर का आरोप था और वह बिहार के बेउर जेल में सजा काट रहा था. तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल लेकर आया गया, जहां मौका पाकर कथित उसके दुश्मन ने मिश्रा पर हमला कर दिया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

कौन था चंदन मिश्रा?

चंदन मिश्रा बिहार के बक्सर का निवासी था. वह कई सालों से अपराध में सक्रिय है. कई मामलों में उसका नाम शामिल था. साल 2011 में एक इंडस्ट्रियल क्षेत्र में दो मर्डर केस में उसका नाम सामने आया था. इसके अलावा वह बक्सर मॉडल थाना क्षेत्र में क्लर्क हैदर अली की हत्या का भी आरोपी था.

चंदन ने केसरी चुना भंडार के मालिक राजेंद्र केसरी की भी हत्या की थी. तब कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. चंदन का जीवन क्राइम की दुनिया में ही बिता. वह बिहार के पोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामिल हो चुका था. क्योंकि उसके अपराधों की लिस्ट काफी लंबी है.

दूसरी जेल में हुआ था शिफ्ट

चंदन बक्सर की जिलों में अपने गुनाहों की सजा काट रहा था. हाल ही में उसे भागलपुर जेल में शिफ्ट किया गया था. इलाज के लिए वह 21 दिन की पैरोल पर बाहर आया था, लेकिन उसके दुश्मन ताक लगाकर बैठे थे कि कब चंदन जेल से बाहर आए और वह उसे मौत के घाट उतार दे.

कैसे हुआ हमला?

चंदन जैसे ही इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा. शूटर भी वहां आ गए और चंदन पर फायरिंग की. पूरी घटना अस्पताल परिसर में लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. अब पुलिस फुटेज के आधार पर शूटरों की पहचान कर रही है. मामले पर पुलिस ने बताया कि यह घटना प्लानिंग लग रही है. हमें शक है कि इसमें जेल व अस्पताल के अंदर काम करने वाले कुछ लोग भी मिले हो सकते हैं. अब जांच के बाद ही तस्वीरें साफ होंगी.

बिहारcrime
अगला लेख