Begin typing your search...

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, पैरोल पर बाहर निकले कैदी पर पटना के अस्पताल में ताबड़तोड़ हमला, तेजस्वी यादव बोले...

बिहार में गोलीबारी की यह घटना चुनावी तैयारियों के बीच हुई है, जहां कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. विपक्ष राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साध रहा है. किसी का अस्पताल में आकर पैरोल पर बाहर आए कैदी को गोली मारना, वह भी राज्य की राजधानी में निश्चित रूप से अच्छी बात नहीं है.

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, पैरोल पर बाहर निकले कैदी पर पटना के अस्पताल में ताबड़तोड़ हमला, तेजस्वी यादव बोले...
X
( Image Source:  ANI )

बिहार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि पटना के चर्चित अस्तपताल पारस के अंदर घुसकर फायरिंग की घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आते. गुरुवार की सुबह पटना के बड़े प्राइवेट हॉस्पीटल पारस में घुसकर अपराधियों ने जेल से पैरोल पर बाहर आए मरीज को ताबड़तोड़ गोली मार दी. पीड़ित इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती था. 16 जुलाई की सुबह अज्ञात अपराधी अस्पताल में घुसे और ताबड़तोड़ गोलीबारी कर मौके से फरार हो गए.

फायरिंग की घटना में घायल कैदी को पारस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां अज्ञात हमलावरों ने उसे अस्पताल के अंदर गोली मार दी. पीड़ित का इलाज चल रहा है. पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय कुमार स्थिति का जायजा लेने घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि मामले की जांच जारी है.

बिहार में गोलीबारी की यह घटना चुनावी तैयारियों के बीच हुई है, जहां कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. विपक्ष राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साध रहा है. किसी का अस्पताल में आकर पैरोल पर बाहर आए कैदी को गोली मारना, वह भी राज्य की राजधानी में निश्चित रूप से अच्छी बात नहीं है.

बिहार में गोलीबारी की घटनाएं

जुलाई की शुरुआत में पटना में व्यवसायी और भाजपा नेता गोपाल खेमका की उनके घर के बाहर ही गोली मारकर हत्या हुई थी. उन्होंने अपने परिवार के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग की थी.

गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या के कुछ दिनों बाद, पटना के रामकृष्ण नगर इलाके में एक अज्ञात हमलावर ने एक और भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. पीड़ित विक्रम झा ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया.

बिहार के पटना और सारण जिलों में रविवार को अलग-अलग घटनाओं में एक वकील और एक शिक्षक सहित दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

एनडीए के राज में कोई सच सुनने को तैयार नहीं - तेजस्वी यादव

पटना में एक भाजपा नेता की हत्या की ओर इशारा करते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को बिहार की एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने पूछा कि क्या "एनडीए सरकार में कोई सच सुनने या अपनी गलतियां मानने को तैयार है."

तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "पटना में एक भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या! क्या कहें, और किससे? क्या एनडीए सरकार में कोई सच सुनने या अपनी गलतियां मानने को तैयार है?"

शाहपुर में युवक की गला रेतकर हत्या

राजधानी पटना से सटे शाहपुर थाना क्षेत्र में देर रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. हथियारबंद अपराधियों ने एक युवक की धारदार हथियार से बेरहमी से काटकर हत्या कर दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है. लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती जा रही है, और पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है.

बिहार
अगला लेख