डेटिंग ऐप पर पार्टनर तलाश रहा था Divorcee शख्स, गंवा बैठा जिंदगी भर की सेविंग्स
Noida News: दिल्ली की एक फर्म के निदेशक दलजीत सिंह की दिसंबर में डेटिंग ऐप पर एक हैदराबाद की महिला से मुलाकात हुई. दोनों के बीच बातचीत होने लगी और वह अच्छे दोस्त बन गए. अनीता के कहने पर सिंह ने 3 कंपनियों में अपनी जिंदगी भर की कमाई निवेश कर दी. उन्हें मुनाफा होने की जगह 6.3 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. अब वह पुलिस स्टेशन में महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर चक्कर लगा रहे हैं.;
Noida News: दुनिया भर में युवा डेटिंग ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऑनलाइन लड़का-लड़की की बात शुरू हो जाती है और कई बार तो मामला शादी तक पहुंच जाता है. भारत में बहुत से डेटिंग ऐप्स है, जिस पर लोग अपने हमसफर की तलाश करते हैं. लेकिन कई बार यह हमारे लिए खतरनाक साबित हो सकता है. उत्तर प्रदेश के नोएडा निवासी के साथ कुछ ऐसा ही हुआ.
जानकारी के अनुसार, दलजीत सिंह का तलाक हो गया था. इसके बाद उसने नए सिरे से जिंदगी शुरू करने का विचार किया और डेटिंग ऐप पर प्रोफाइल बनाई. बाद में एक महिला ने सिंह को पूरे 6.3 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया. उसने अपनी जिंदगी भर की सेविंग गवा दी और अब पुलिस से मदद मांग रहे हैं.
क्या है मामला?
नोएडा में रहने वाले दिल्ली की एक फर्म के निदेशक दलजीत सिंह की दिसंबर में डेटिंग ऐप पर एक हैदराबाद की महिला से मुलाकात हुई. दोनों के बीच बातचीत होने लगी और वह अच्छे दोस्त बन गए. सिंह का भरोसा जीतने के लिए अनीता ने ट्रेडिंग के जरिए भारी मुनाफा कमाने की जानकारी शेयर की और सिंह को तीन कंपनियों के नाम बताए. उसके सिंह को कुछ कंपनियों में निवेश के लिए राजी कर लिया और कहा इससे आपको काफी रिटर्न मिलेगा.
सिंह ने पहली वेबसाइट पर 3.2 लाख रुपये निवेश किए और कुछ ही घंटों में 24,000 रुपये कमा लिए. सिंह का भरोसा तब और मजबूत हुआ जब उन्होंने बिना किसी परेशानी के 8,000 रुपये अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर लिए. इसके बाद व्यक्ति को यकीन हो गया कि अनीता उनकी अच्छी दोस्ती है और उसका भला चाहती है. इसके बाद उन्होंने अपनी जीवन भर की बचत लगभग 4.5 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दी. अनीता की सलाह पर सिंह ने 2 करोड़ रुपए का लोन लिया और उसे भी इनवेस्ट कर दिया.
25 अकाउंट में ट्रांसफर की रकम
दलजीत ने अनीता के कहने पर बहुत से टेलीग्राफ ग्रुप्स भी ज्वाइन कर लिए. उसने 25 अकाउंट में 30 बार साढ़े 6 करोड़ रुपये से ज्यादा ट्रांसफर किए. जिस ऐप के बारे में बताया गया था उस पर 2 करोड़ रुपये मुनाफे के रूप में दिखाई दे रहे थे. जब दलजीत ने पैसे निकालने की कोशिश की तो टैक्स के रूप में उन्हें 30 फीसदी पैसे काटने और ट्रांसफर करने के लिए कहा गया. उन्होंने ऐसा नहीं किया तो संपर्क तोड़ दिया. सिंह ने महिला से पूछा कि पैसे अलग-अलग अकाउंट में क्यों ट्रांसफर किए जा रहे हैं तो अनीता ने कहा, इससे टैक्स नहीं कटेगा.
कैसे हुआ खुलासा?
सिंह को ठगी का एहसास हुआ तो उसने महिला के बारे में सोशल मीडिया के जरिए जानकारी इकट्ठा की. फिर पता चला कि अनीता ने पहले भी कई लोगों को लूटा है. इसके बाद सिंह ने साइबर पुलिस स्टेशन में महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने कहा, पीड़ित कंपनी के निदेशक का तलाक हो चुका है. वह डेटिंग ऐप का इ्स्तेमाल करते थे. शक है कि आरोपी महिला और ठगों ने किराए के खातों में पैसे ट्रांसफर कराए होंगे. संबंधित बैंकों के मैनेजर को पुलिस ने नोटिस भेज दिया है और ठगी की सूचना दी है.