Begin typing your search...

पूर्व जन्म का प्यार या दुश्मनी... आखिर बार-बार युवती को क्यों डस रहा सांप? हैरान करने वाली है यूपी की ये कहानी

यह सांप पीड़ित को अब तक 13 बार काट चुका है. इस मामले को सुनकर हर कोई हैरान है क्योंकि हम सब ने ज्यादातर यहीं सुना है कि सांप के काटने के बाद किसी का जिन्दा बचना भी मुश्किल होता है.

पूर्व जन्म का प्यार या दुश्मनी... आखिर बार-बार युवती को क्यों डस रहा सांप? हैरान करने वाली है यूपी की ये कहानी
X
( Image Source:  Create By AI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 31 Oct 2025 1:58 PM IST

उत्तर प्रदेश के महोबा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां बीते बुधवार युवती को एक सांप ने डस लिए. जिसके बाद तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन यहीं से एक अनोखी कहानी सामने निकलकर आई है. जब पता चला कि सांप द्वारा डसी गई 20 वर्षीय रौशनी को इस सांप ने पहली बार नहीं काटा है.

यह सांप पीड़ित को अब तक 13 बार काट चुका है. इस मामले को सुनकर हर कोई हैरान है क्योंकि हम सब ने ज्यादातर यहीं सुना है कि सांप के काटने के बाद किसी का जिन्दा बचना भी मुश्किल होता है लेकिन यहां तो रौशनी को सांप ने 13 बार डसा है और वह सही सलामत है.

अधूरी प्रेम कहानी

फिलहाल अब युवती कोई सांप को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. गांव के कुछ निवासियों का कहना है कि नाग पिछले जन्म में बिछड़ी अपनी नागिन की खोज में आता है. वहीं कुछ इसे पूर्व जन्म की अधूरी प्रेम कहानी बता रहे हैं. जिसे लेकर कहा जा रहा है कि नाग बार-बार आता है युवती को बार-बार इसलिए डसता ताकि वह अगले जन्म में उसके साथ रह सके.

आंखों के सामने छा जाता है अंधेरा

यह पूरा मामला यूपी के महोबा चरखारी तहसील पंचमपूरा का है.जहां पीड़िता रौशनी के पिता ने इसे एक सामान्य घटना के तौर पर माना है, उनके मुताबिक ऐसा होता रहता है, लेकिन रौशनी के शरीर में सांप के काटने के कई निशान मिले है. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि सांप रौशनी को ही अपना निशाना बनाता है. रौशनी की मां धनकुंवर के मुताबिक सांप के आते ही रोशनी की आंखों के सामने अंधेरा छा जाता है. वह चीखती है और सांप उसे डस कर भाग जाता है. परिवार ने अब तक सांप को नहीं देखा है.

UP NEWS
अगला लेख