पवित्र आरती में घुला दर्द! वाराणसी के आत्म विश्वेश्वर मंदिर में आग लगने से पुजारी समेत 9 लोग झुलसे; 4 की हालत गंभीर

हादसे की सूचना मिलते ही वाराणसी के जिलाधिकारी (DM) समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और फिर अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल लिया. प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए.;

( Image Source:  Create By AI )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 10 Aug 2025 6:48 AM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शनिवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया. चौक थाना क्षेत्र की संकठा गली स्थित प्रसिद्ध आत्म विश्वेश्वर मंदिर में सावन के आखिरी दिन विशेष श्रृंगार और आरती का आयोजन किया गया था. मंदिर को रुई और फूलों से सजाया गया था और सैकड़ों श्रद्धालु आरती में शामिल होने पहुंचे थे. 

आरती के दौरान अचानक जलते हुए दीपक की थाल से चिंगारी और लपटें उठीं. दीपक गलती से नीचे गिर गया और रुई से सजे श्रृंगार में आग पकड़ ली. देखते ही देखते लपटें तेज हो गईं और मंदिर के अंदर अफरा-तफरी मच गई. लोग एक-दूसरे को बचाने और बाहर निकलने की कोशिश में इधर-उधर भागने लगे. 

चार लोगों की हालत गंभीर 

इस घटना में पुजारी समेत कुल 9 लोग आग की चपेट में आकर झुलस गए. घायलों में प्रिंस पांडेय, बैकुंठनाथ मिश्रा, सानिध्य मिश्रा, सत्यम पांडेय, शिवान्य मिश्रा, देव नारायण पांडेय और कृष्णा शामिल हैं. घायलों को तुरंत पहले मंडलीय अस्पताल और फिर महमूरगंज स्थित जेएस मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

आला-अधिकारियों ने जाना हालचाल 

हादसे की सूचना मिलते ही वाराणसी के जिलाधिकारी (DM) समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और फिर अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल लिया. प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए. बताया जा रहा है कि अगर आग लगने के तुरंत बाद लोगों ने पानी और कपड़ों से लपटों को न बुझाया होता, तो नुकसान और भी ज्यादा हो सकता था. फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है और प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

Similar News