कौन हैं यशवंत सिंह, जिन्होंने दिल्ली के गोल्फ लिंक्स इलाके में खरीदी 100 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी?
अलवर के पूर्व राजघराने से जुड़े 90 वर्षीय यशवंत सिंह ने दिल्ली के औरंगजेब रोड स्थित अपना पुराना बंगला बेचकर गोल्फ लिंक्स इलाके में 100 करोड़ रुपये का नया घर खरीदा है. परिवार ने यह कदम उम्र और प्रॉपर्टी की देखभाल में कठिनाई को देखते हुए उठाया. डील में 7 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी और टैक्स चुकाया गया. उनका परिवार जल्द ही इस नए आलीशान आवास में शिफ्ट होगा. आइए जानते हैं कि यशवंत सिंह कौन हैं...;
Who is Yashwant Singh: राजस्थान के अलवर के पूर्व राजपरिवार से ताल्लुक रखने वाले यशवंत सिंह ने दिल्ली के पॉश औरंगजेब रोड स्थित अपना आलीशान बंगला बेचकर गोल्फ लिंक्स इलाके में करीब 100 करोड़ रुपये की नई प्रॉपर्टी खरीदी है. 90 वर्ष से अधिक उम्र के यशवंत सिंह अब जल्द ही अपने परिवार सहित इस नए घर में शिफ्ट होने की तैयारी कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, औरंगजेब रोड का बंगला कई बीघा में फैला हुआ था, जिसकी देखरेख इस उम्र में मुश्किल हो रही थी. इसी वजह से परिवार ने यह संपत्ति बेची और अधिक सुविधाजनक गोल्फ लिंक्स क्षेत्र में नई कोठी खरीदी है.
बताया जा रहा है कि यशवंत सिंह ने यह नया बंगला डीएलएफ के प्रोजेक्ट ‘द कैमिलियाज़’ से जुड़ी अनु जिंदल से खरीदा. इस डील पर 7 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी और निगम टैक्स भी जमा किया गया है. दिल्ली के लुटियंस जोन में ऐसी हाई-प्रोफाइल प्रॉपर्टी डील हमेशा चर्चा का विषय बनती हैं.
कौन हैं यशवंत सिंह?
- यशवंत सिंह अलवर के पूर्व शाही परिवार के वरिष्ठ सदस्य हैं. उनका जन्म 19 सितंबर 1939 को अलवर में हुआ. वे महाराजा तेज सिंह प्रभारकर बहादुर के छोटे पुत्र महाराजकुमार हैं. उन्होंने अजमेर के मेयो कॉलेज से शिक्षा प्राप्त की. कांग्रेस नेता भंवर जितेंद्र सिंह उनके भतीजे हैं.
- यशवंत सिंह एक अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी रहे हैं. वे राष्ट्रीय वृध्द वर्ग के टेनिस डबल्स चैंपियन भी रहे और भारतीय टेनिस संघ (AITA) तथा भारतीय ओलंपिक समिति के सदस्य भी हैं.
- वे 1992 से अर्जुन अवॉर्ड एसोसिएशन के निदेशक और 1996 से अंतर्राष्ट्रीय बाइसाइकिल पोलो फेडरेशन के अध्यक्ष हैं. उनकी पत्नी ब्रिंदा कुमारी Palitana (गुजरात) की राजकुमारी हैं.
- उनकी तीन संतान, एक बेटा और दो बेटियां हैं, जो स्क्वॉश में राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय खिलाड़ी हैं. उनकी बेटी भुवनेश्वरी कुमारी 16 बार राष्ट्रीय स्क्वॉश चैम्पियन रह चुकी हैं और अर्जुन व पद्मश्री पुरस्कार विजेता भी हैं.
कुल मिलाकर, यशवंत सिंह न केवल एक राजपरिवार के सदस्य रहे हैं, बल्कि खेलों से भी उनका गहरा नाता रहा है. वे खुद टेनिस के अच्छे खिलाड़ी रहे हैं और अर्जुन अवार्ड एसोसिएशन से भी जुड़े रहे हैं. उनके तीनों बच्चे स्क्वॉश में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर चुके हैं. यशवंत सिंह कांग्रेस नेता और अलवर के पूर्व सांसद भंवर जितेंद्र सिंह के सगे चाचा हैं.