मामूली विवाद में अटेंडेंट्स ने जवान को मारा चाकू, ट्रेन में मची अफरा-तफरी, आर्मी अफसर की हुई मौत

राजस्थान में एक ऐसी दर्दनाक वारदात हुई जिसने रेलवे सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. जम्मूतवी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में सोमवार रात कोच अटेंडेंट्स और एक सैनिक के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि बात हत्या तक पहुंच गई. देखते ही देखते ट्रेन का एक डिब्बा खून से भर गया और यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई.;

( Image Source:  AI Perplexity )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 4 Nov 2025 4:54 PM IST

राजस्थान में चलती ट्रेन के अंदर हुई एक दर्दनाक वारदात ने सभी को हैरान कर दिया है. जम्मूतवी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में मामूली विवाद के बाद कोच अटेंडेंट्स ने एक आर्मी जवान पर चाकू से हमला कर दिया. कुछ ही पलों में झगड़ा इतना बढ़ गया कि ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई.

इस हमले में जवान की मौत हो गई, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई. घटना के बाद ट्रेन जैसे ही बीकानेर स्टेशन पहुंची, पुलिस और जीआरपी टीम मौके पर पहुंच गई.

कोच अटेंडेंट्स से हुई बहस

2 अक्टूबर की रात जम्मूतवी एक्सप्रेस फिरोजाबाद से बीकानेर की ओर बढ़ रही थी. इसी ट्रेन के स्लीपर कोच में गुजरात के रहने वाले सेना के जवान जिगर कुमार सफर कर रहे थे. यात्रा के दौरान किसी मामूली बात को लेकर उनका कोच अटेंडेंट्स से झगड़ा हो गया. पहले बात कहासुनी तक सीमित थी, लेकिन कुछ ही देर में मामला बिगड़ गया और दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई.

अटेंडेट ने चाकू से किया वार

तभी अचानक एक अटेंडेंट ने चाकू निकाल लिया और जवान पर कई वार कर दिए. यह पूरी घटना लूणकरणसर और बीकानेर स्टेशन के बीच हुई. चाकूबाजी के बाद कोच में हड़कंप मच गया. यात्री घबराकर सीटों के नीचे छिप गए और मदद के लिए चिल्लाने लगे. कुछ ही पलों में पूरी ट्रेन दहशत से भर गई.

जवान की हुई मौत 

जवान को गंभीर हालत में कोच के यात्रियों की मदद से संभाला गया. जैसे ही ट्रेन बीकानेर स्टेशन पहुंची, उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि जवान की मौत हो चुकी है. इस खबर के फैलते ही रेलवे प्रशासन और जीआरपी की टीम हरकत में आ गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू की. जीआरपी थाना प्रभारी आनंद गिला ने बताया कि दोनों कोच अटेंडेंट्स को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है ताकि पूरी सच्चाई सामने आ सके.

रेलवे सुरक्षा पर उठे सवाल

शुरुआती जांच में सामने आया है कि ट्रेन में जवान और अटेंडेंट्स के बीच हुई मामूली बहस अचानक हिंसक झगड़े में बदल गई थी. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि चाकू ट्रेन के अंदर कैसे पहुंचा और क्या इस घटना में किसी और स्टाफ की भी भूमिका थी. इस घटना ने न केवल एक जवान की जान ले ली, बल्कि रेलवे की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. यात्रियों का कहना है कि रेलवे को ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाने चाहिए ताकि आगे किसी निर्दोष की जान लापरवाही की वजह से न जाए.

Similar News