सिरोही में 8 साल की बच्ची पर हमला करने वाले पागल कुत्ते की मौत, भाई की बहादुरी से बची बहन की जान

राजस्थान के सिरोही जिले के वेलंगरी कस्बे में एक पागल कुत्ते ने 8 साल की बच्ची पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. बच्ची को बचाने के लिए उसके 10 वर्षीय भाई ने बहादुरी दिखाते हुए कुत्ते को पकड़कर जमीन पर पटक दिया. इस दौरान कुत्ते ने भाई को भी काट लिया, लेकिन उसने अपनी बहन की जान बचा ली. बाद में कुत्ता मर गया. इसी तरह का एक और मामला बाड़मेर में सामने आया था, जहां एक आवारा कुत्ते ने 7 साल के बच्चे को निशाना बनाया था, जिससे बच्चे की मौत हो गई.;

( Image Source:  Sora )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 1 Sept 2025 5:07 PM IST

Sirohi Dog Bite Death Case: राजस्थान के सिरोही जिले में आवारा और पागल कुत्तों के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ताज़ा मामला वेलंगरी कस्बे का है, जहां एक पागल कुत्ते ने 8 साल की बच्ची पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.

रविवार को हुई इस घटना में, भाई-बहन दुकान से सामान लेकर घर लौट रहे थे. तभी अचानक एक पागल कुत्ते ने बच्ची पर हमला कर दिया और उसे दांतों से बुरी तरह नोचने लगा. इसी दौरान 10 साल के बड़े भाई ने हिम्मत दिखाई और कुत्ते को पकड़कर जोर से जमीन पर पटक दिया. इससे कुत्ता भाग गया और बच्ची की जान बच गई. हालांकि इस दौरान कुत्ते ने भाई के हाथ को काट लिया.

कुत्ते की भी हो गई मौत

हमले के बाद दोनों बच्चे घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत घर पहुंचाया और परिवारवालों ने अस्पताल में भर्ती कराया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्ची को काटने के कुछ देर बाद ही कुत्ते की मौत हो गई. आसपास के लोगों ने बताया कि यह कुत्ता पहले भी कई लोगों को घायल कर चुका था.

बाड़मेर में भी हुई थी ऐसी घटना

कुछ दिन पहले बाड़मेर ज़िले में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां आवारा कुत्तों के झुंड ने स्कूल से लौट रही दो बच्चियों पर हमला कर दिया था. चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चों को बचाया. इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में गुस्सा और भय दोनों बढ़ गया है.

लोगों ने प्रशासन से उठाई सख्त कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों का कहना है कि कुत्तों के हमलों से आए दिन लोग घायल हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठा रहा. लोगों ने नगर परिषद और प्रशासन से गुहार लगाई है कि आवारा और पागल कुत्तों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए, ताकि बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

Similar News