10 रुपये किराये के लिए बस कंडक्टर और रिटायर्ड IAS अधिकारी बीच चले लात घूसे, Video Viral

जयपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां एक बस कंडक्टर और उसी बस में सवार एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट होती दिखाई दे रही है. कंडक्टर ने व्यक्ति की जमकर पिटाई की, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.;

( Image Source:  Social Media: X )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक पूर्व IAS अधिकारी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पूर्व अधिकारी की एक बस कंडक्टर के साथ बहस हुई. ये बहस इतना बढ़ी की दोनों के बीच मारपीट हुई. इसके पीछे का कारण अधिकारी ने 10 रुपये का किराया नहीं दिया था. इसका वीडियो भी सामने आया जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है.

10 रुपये किराये के पीछे विवाद

जानकारी के अनुसार 75 साल के पूर्व अधिकारी गलती से एक स्टॉप आगे चला गया था. इसपर कंडक्टर ने उनसे 10 रुपये ज्यादा किराया मांगना शुरू किया व्यक्ति ने किराया देने से इनकार किया तो दोनों के बीच बहस हुई और बहस मारपीट में बदल गई. कंडक्टर ने भी अधिकारी के साथ हाथापाई की. इस दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.

कंडक्टर के खिलाफ दायर हुई शिकायत

वहीं इस मामले पर बस कंडक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है. अधिकारी ने बताया कि कंडक्टर ने उन्हें जानकारी नहीं दी कि बस एक स्टेशन आगे चले गई है. हालांकि शनिवार को इस मामले पर कंडक्टर के खिलाफ मारपीट मामले में संबंधित धाराओं के तहत शिकायत दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि पूर्व IAS अधिकारी ने आरएल मीणा ने जयपुर से कानोता जाने की बस टिकट ली थी.

जानकारी के अनुसार उन्होंने कानोता बस स्टॉप तक टिकट के पैसे भी भरे. लेकिन सफर के दौरान जब बस नायला पहुंच गई कंडक्टर ने उन्हें कानोता स्टॉप पर नहीं उतारा. इस कारण कंडक्टर ने नायला पहुंचने पर बुजुर्ग से बस से उतरते समय 10 रुपये एक्सट्रा की मांग की. हालांकि उन्होंने पैसा देने से इनकार कर दिया. जिसके कारण ये बहस हुई.

JCTL ने लिया एक्शन

वहीं जानकारी के अनुसार रविवार को वीडियो तेजी से वायरल हुआ. वीडियो जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के पास पहुंचा. इसके बाद उन्होंने बस कंडक्टर घनश्याम शर्मा के खिलाफ एक्शन लिया और उसे सस्पेंड कर दिया. वहीं 44 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कंडक्टर लगातार पूर्व आईएस अधिकारी को पीट रहा है.

Similar News