लड़की ने 10 साल पहले परिवार के खिलाफ जाकर की थी शादी, तो अब बेटी और दादी की मौत से लिया बदला
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में बदले की भावना में 55 वर्षीय गीता देवी और उनकी तीन साल की पोती की हत्या कर दी. इसकी वजह करीब 10 साल पहले गीता देवी के बेटे विजय कुमार और प्रेमपाल की बेटी आशा देवी के बीच परिवार की मर्जी के खिलाफ हुई शादी को बताया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से आई डबल मर्डर की घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. यह घटना बदले की भावना से जुड़ी है, जिसमें 55 वर्षीय गीता देवी और उनकी तीन साल की पोती की हत्या कर दी गई. पुलिस के अनुसार, यह अपराध परिवारों के बीच करीब 10 साल से चली आ रही दुश्मनी के कारण हुआ.
पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने बदले की भावना में 55 वर्षीय गीता देवी और उनकी तीन साल की पोती की हत्या कर दी. इसकी वजह करीब 10 साल पहले गीता देवी के बेटे विजय कुमार और प्रेमपाल की बेटी आशा देवी के बीच परिवार की मर्जी के खिलाफ हुई शादी को बताया जा रहा है.
पुलिस के मुताबिक, अलापुर थाना क्षेत्र के गांव हयातनगर निवासी रामनाथ शुक्रवार को मूझाझाग थाना क्षेत्र के गांव सराय पिपरिया में काम करने गए थे. रामनाथ के 8 बच्चें हैं जिसमें तीन बच्चों की शादी हो चुकी है.शुक्रवार की रात रामनाथ के बच्चे गांव के अंदर सराय पिपरिया में काम करने लगे थे. रामनाथ की पत्नी मीना देवी (45) गांव के बाहर बने टीनशेड नुमा मकान में सो रही थी. उनके पास बड़े बेटे विजय की तीन साल की बेटी कल्पना सो रही थी.
पुलिस ने ऐसे खोले राज
परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि बीते दिन सुबह 7 बजे रामनाथ की बेटी सपना दादी के पास पहुंची. वहां उसने मां और भतीजी के शव देखे. जिसके बाद वह घबरा गई. वह चीखती हुई अपने घर पहुंची. जिसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. मृतकों के सिर पर वजनदार हथियार से प्रहार किए जाने के निशान मिले हैं. पुलिस मान कर चल रही है कि हत्या रंजिश के कारण की गई हो सकती है. परिवार ने अलापुर के सखानू कस्बा के कुछ लोगों पर आरोप लगाया है.