RBSE Half Yearly Exams 2025: 20 नवंबर से शुरू होंगी कक्षा 9 से 12 तक की परीक्षाएं, जानें किस दिन होगा कौन सा पेपर
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने कक्षा 9वीं से 12वीं तक की आधवार्षिक परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी है. इस साल की परीक्षाएं 20 नवंबर 2025 से शुरू होकर 1 दिसंबर 2025 तक चलेंगी. परीक्षा पूरी तरह ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी. बोर्ड ने चारों कक्षाओं के लिए अलग-अलग शिफ्ट तय की हैं.;
राजस्थान के स्कूलों में फिर से एग्जाम होने जा रहे हैं. कक्षाओं में तैयारियों की हलचल, नोट्स की अदला-बदली और टाइम टेबल की चर्चाओं के बीच, राजस्थान बोर्ड (RBSE) ने आखिरकार कक्षा 9वीं से 12वीं तक की आधवार्षिक परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी है.
इस बार परीक्षाएं 20 नवंबर 2025 से शुरू होकर 1 दिसंबर 2025 तक चलेंगी. हर कक्षा के लिए अलग-अलग शिफ्ट तय की गई है ताकि छात्रों को पर्याप्त समय मिल सके अपनी तैयारी मजबूत करने का. बोर्ड ने साफ कर दिया है कि सभी परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में होंगी. चलिए जानते हैं पूरी डेट शीट.
कब और कैसे होंगी परीक्षाएं?
राजस्थान बोर्ड (RBSE) की आधवार्षिक परीक्षाएं इस बार चारों कक्षाओं 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के लिए अलग-अलग शिफ्ट में कराई जाएंगी.
- कक्षा 9वीं की परीक्षा पहली शिफ्ट में होगी – सुबह 9:30 से 12:45 बजे तक.
- कक्षा 10वीं की परीक्षा दूसरी शिफ्ट में होगी – दोपहर 1:15 से 4:30 बजे तक.
- कक्षा 11वीं और 12वीं की परीक्षाएं दोनों शिफ्टों में होंगी.
कक्षा 9वीं का टाइम टेबल
कक्षा 9 के छात्रों के लिए आधवार्षिक परीक्षा 20 नवंबर से शुरू होकर 29 नवंबर तक चलेगी. पहले दिन इंग्लिश फिर साइंस, हिंदी, सोशल साइंस और गणित जैसी मुख्य परीक्षाएं होंगी. 25 नवंबर को तीसरी भाषा (संस्कृत, पंजाबी, सिंधी, उर्दू) की परीक्षा होगी, जबकि 26 नवंबर को राजस्थान का स्वतंत्रता आंदोलन और शौर्य परंपरा, 28 को शारीरिक शिक्षा और 29 को सूचना प्रौद्योगिकी की अवधारणा का पेपर होगा.
कक्षा 10वीं की एग्जाम डेट
कक्षा 10 की डेटशीट लगभग 9वीं जैसी ही है.
- 20 नवंबर – इंग्लिश
- 21 नवंबर – साइंस
- 22 नवंबर – हिंदी
- 24 नवंबर – सोशल साइंस
- 25 नवंबर – थर्ड लैंग्वेज
- 26 नवंबर – फ्रीडम मूवमेंट एंड ब्रेवरी ट्रेडिशन ऑफ राजस्थान
- 27 नवंबर – गणित
- 28 नवंबर – फिजिकल एजुकेशन
- 29 नवंबर – इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
कक्षा 11वीं का परीक्षा कार्यक्रम
कक्षा 11 की परीक्षाएं दोनों शिफ्टों में होंगी.
पहले दिन इंग्लिश, फिर साइंस, हिंदी लिटरेचर, फिजिक्स, और हिस्ट्री जैसी विषयों की परीक्षा होगी. 25 नवंबर को सुबह इलेक्टिव मैथमेटिक्स और दोपहर में जियोग्राफी का पेपर रहेगा. 27 नवंबर को संस्कृत लिटरेचर व दोपहर में पेटिंग और टाइपराइंटिग हिंदी, वहीं 1 दिसंबर को इंग्लिश लिटरेचर और सोशियोलॉजी की परीक्षा के साथ परीक्षा सत्र समाप्त होगा.
कक्षा 12वीं का टाइम टेबल
कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए परीक्षाएं भी दोनों शिफ्टों में होंगी. पहले दिन 20 नवंबर को इंग्लिश, उसके बाद हिंदी,फिजिक्स, अकाउंटेंसी, और हिस्ट्री जैसी विषयों की परीक्षाएं होंगी. 26 और 27 नवंबर कोलोक प्रशासन, बायोलॉजी, पॉलिटिकल साइंस, और संस्कृत लिटरेचर की परीक्षाएं होंगी. 29 नवंबर को गोल्डन एरा आफ्टर इंडिपेंडेंस, और 1 दिसंबर को सोशियोलॉजी और इंग्लिश लिटरेचर की परीक्षा के साथ एग्जाम खत्म होंगे.