सेंटर पर 2 घंटे पहले आना जरूरी! राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 की एग्जाम की तारीखों का एलान, जानें नियम और टाइमिंग
Rajasthan Police Bharti 2025: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के एग्जाम 13 और 14 सितंबर को होगी और 11 सितंबर को एडमिट कार्ट डाउनलोड कर सकते हैं. कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड के साथ 1 कलर पासपोर्ट साइज फोटो और आईडी प्रूफ लाना होगा. यह पेपर 2 घंटे का होगा और नेगेटिव मार्किंग भी होगी.;
Rajasthan Police Bharti 2025: राजस्थान में युवाओं को बड़ी संख्या में नौकरी मिलने वाली है. सरकार ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 की तारीखों की घोषणा की है. एडीजी पुलिस भर्तीं एवं पदोन्नति बोर्ड बिपिन कुमार ने इस अपडेट के बारे में बताया. परीक्षा का आयोजन 13 और 14 सितंबर को होगा.
उम्मीदवार इसे राजस्थान सरकार के आधिकारिक सिंगल साइन-ऑन (SSO) पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. मंगलवार 9 सितंबर यानी आज कैंडिडेट्स को पेपर से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी. जैसे-एग्जाम सेंटर, जिले और शिफ्ट ऑनलाइन डिटेल उपलब्ध है. 11 सितंबर से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
एग्जाम सेंटर के नियम
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के एग्जाम सेंटर पर कुछ नियम बनाए गए हैं, जिनका सभी उम्मीदवार को पालन करना होगा. बोर्ड ने साफ कहा है कि परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले पहुंचना होगा. पेपर शुरू होने के 30 मिनट बाद एंट्री नहीं मिलेगी. कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड के साथ 1 कलर पासपोर्ट साइज फोटो और आईडी प्रूफ लाना होगा. साथ ही एडमिट कार्ड पर लिखे हुए ड्रेस कोड को ही फॉलो करना होगा, वरना परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा.
एग्जाम सेंटर पर वस्तुओं को लेकर निर्देश
किसी भी उम्मीदवार को एग्जाम सेंटर पर नीले या काले रंग की इंक वाला बॉल पेन लाना जरूरी है. मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, घड़ी, कैलकुलेक्टर, पर्स और बैग जैसा कुछ आप नहीं ले जा सकते. सभी से अपील है कि वे समय पर सेंटर पर पहुंचे और सभी नियमों का पालन करें. किसी भी तरह की चीटिंग करते पकड़े जाने पर एक्शन लिया जाएगा.
रिटर्न में होगा एग्जाम
पुलिस भर्ती परीक्षा 13 और 14 सितंबर को होगी. इसलिए लिए 150 नंबर के पेपर के लिए 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. यह पेपर 2 घंटे का होगा और नेगेटिव मार्किंग भी होगी. इस बार 10 हजार कांस्टेबल पदों पर भर्ती होने वाली है, जिसके लिए 9 अप्रैल से 17 मई तक रजिस्ट्रेशन हुए थे.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सबसे पहले आप https://sso.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- फिर अपने SSO ID और पासवर्ड से लॉगिन करें.
- पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025" लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
- डाउनलोड बटन पर क्लिक करें और स्लिप प्राप्त करें.
- अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://police.rajasthan.gov.in पर जाएं.