Rajasthan Police Admit Card 2025: राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड
Rajasthan Police Constable Admit Card 2025 आज 11 सितंबर को जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र SSO ID sso.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 13 और 14 सितंबर को दो शिफ्ट में किया जाएगा. पेपर में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे और नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी है. लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल और मेडिकल टेस्ट होंगे. इस भर्ती अभियान से 10,000 पदों पर नियुक्तियां होंगी. एडमिट कार्ड डाउनलोड में परेशानी आने पर हेल्पलाइन नंबर और ईमेल पर संपर्क किया जा सकता है.;
राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है. आज यानी 11 सितंबर 2025 को Rajasthan Police Admit Card 2025 जारी कर दिए गए हैं. अब अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक पोर्टल sso.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
यह एडमिट कार्ड परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए अनिवार्य दस्तावेज है, इसलिए उम्मीदवार इसे समय रहते डाउनलोड कर लें और प्रिंटआउट भी साथ रखें.
कहां से मिलेगा एडमिट कार्ड?
राजस्थान पुलिस मुख्यालय, जयपुर की ओर से एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए गए हैं. उम्मीदवार अपनी SSO ID और पासवर्ड डालकर एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. अगर किसी को तकनीकी दिक्कत आती है तो हेल्पलाइन नंबर 7340557555, 9352323625 या विभागीय नंबर 0141-2821597 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा अभ्यर्थी ई-मेल igrecraj@gmail.com पर भी सहायता प्राप्त कर सकते हैं.
कैसे डाउनलोड करें?
- सबसे पहले sso.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- लॉगिन पेज पर अपनी SSO ID/ यूजरनेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरें.
- डैशबोर्ड पर मिलने वाले एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट निकाल लें.
कब और कैसे होगी परीक्षा?
राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा का आयोजन 13 और 14 सितंबर 2025 को किया जाएगा. परीक्षा राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर दो शिफ्ट में आयोजित होगी. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग टाइम से काफी पहले पहुंचें और एडमिट कार्ड व पहचान पत्र ज़रूर साथ रखें.
ये भी पढ़ें :UP Police Bharti 2025: यूपी पुलिस एसआई भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन, कब है आखिरी तारीख?
Rajasthan Police Exam Pattern 2025
लिखित परीक्षा में कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा और पेपर में सवाल रीजनिंग, लॉजिकल एबिलिटी, कंप्यूटर, राजस्थान जीके, करंट अफेयर्स और महिला-बाल अपराध संबंधी कानूनों से होंगे. ध्यान रहे कि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी है, यानी हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे.
चयन प्रक्रिया और रिक्तियां
लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को अगला चरण फिजिकल टेस्ट पास करना होगा. इसके बाद मेडिकल एग्जामिनेशन होगा और सभी चरणों को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले उम्मीदवारों को ही अंतिम नियुक्ति मिलेगी. इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 10,000 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.