Begin typing your search...

UP Police Bharti 2025: यूपी पुलिस एसआई भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन, कब है आखिरी तारीख?

UP Police Bharti 2025 के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सब-इंस्पेक्टर (SI) और प्लाटून कमांडर के 4543 पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन की अंतिम तिथि 11 सितंबर 2025 तय की गई है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pbpb.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए ग्रेजुएशन डिग्री अनिवार्य है और आयु सीमा 21 से 28 वर्ष रखी गई है, साथ ही आरक्षित वर्ग को छूट भी दी जाएगी. चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के साथ शारीरिक मानक भी शामिल हैं. जानें योग्यता, आवेदन शुल्क और अन्य जरूरी विवरण.

UP Police Bharti 2025: यूपी पुलिस एसआई भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन, कब है आखिरी तारीख?
X
( Image Source:  sora ai )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 9 Sept 2025 3:19 PM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से सब-इंस्पेक्टर (SI) और प्लाटून कमांडर पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह बड़ा अवसर है. आवेदन की अंतिम तिथि 11 सितंबर 2025 तय की गई है. ऐसे उम्मीदवार जो अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे तुरंत आधिकारिक वेबसाइट pbpb.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.

इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक (Graduation) की डिग्री होना अनिवार्य है. वहीं, न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष रखी गई है. सभी वर्गों को 3 वर्ष की आयु सीमा में छूट दी गई है. साथ ही, ओबीसी, एससी और एसटी उम्मीदवारों को अतिरिक्त छूट भी मिलेगी. उम्र की गणना 1 जुलाई 2025 को आधार मानकर की जाएगी.

आवेदन से पहले जरूरी निर्देश

आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को ध्यान रखना होगा कि पंजीकरण के लिए यूनिक ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करें. आवेदक आधार, डिजीलॉकर, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन या पासपोर्ट से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) के दौरान नाम, जन्मतिथि और अन्य विवरण 10वीं के प्रमाणपत्र से पूरी तरह मेल खाने चाहिए. यदि डिजीलॉकर से डेटा उपलब्ध नहीं है, तो उम्मीदवार स्वयं जानकारी दर्ज कर सकते हैं.

आवेदन शुल्क का विवरण

भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं, एससी और एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये तय है. फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है. इस भर्ती के तहत कुल 4543 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.

शारीरिक योग्यता के मानक

लिखित परीक्षा के साथ ही शारीरिक मापदंडों पर भी उम्मीदवारों को योग्य होना जरूरी है. सामान्य, ओबीसी और एससी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 168 सेमी होनी चाहिए और छाती 79 सेमी (बिना फुलाए) एवं 84 सेमी (फुलाकर) अनिवार्य है. अनुसूचित जनजाति (ST) के पुरुषों के लिए लंबाई 160 सेमी और छाती 77-82 सेमी तय है.

महिला अभ्यर्थियों के लिए नियम

महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई सामान्य, ओबीसी और एससी वर्ग में 152 सेमी निर्धारित है, जबकि एसटी वर्ग के लिए यह 147 सेमी है. सभी वर्गों की महिलाओं का न्यूनतम वजन 40 किलो होना चाहिए. शारीरिक परीक्षण में असफल रहने पर उम्मीदवार को चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा.

करियर
अगला लेख