Begin typing your search...

IBPS से लेकर BSSC तक... 9 हजार से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, मौका 10वीं पास से ग्रेजुएट तक

बिहार के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका आया है. राज्य के विभिन्न विभागों और BSSC के तहत 9 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इन भर्तियों में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. प्रमुख भर्तियों में IBPS पीओ और क्लर्क के 13271 पदों (जिनमें 365 पद बिहार के लिए आरक्षित), लैब टेक्नीशियन के 1075 पद, AEDO के 935 पद, BSSC CGL के 5208 पद, पॉलिटेक्निक संस्थानों में HOD के 218 पद, साथ ही पर्यावरण वैज्ञानिक, सहायक निवेशक और पटना हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर के पद शामिल हैं। अलग-अलग भर्तियों की अंतिम तिथि 15 से 30 सितंबर 2025 तक है.

IBPS से लेकर BSSC तक... 9 हजार से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, मौका 10वीं पास से ग्रेजुएट तक
X
( Image Source:  Sora_ AI )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 8 Sept 2025 6:39 PM

सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बिहार से बड़ी खुशखबरी आई है. राज्य के विभिन्न विभागों और बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) के तहत करीब 9 हजार से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इन नौकरियों में 10वीं पास उम्मीदवारों से लेकर स्नातक और स्नातकोत्तर तक के लिए अवसर मौजूद हैं.

बैंक, न्यायपालिका, शिक्षा, तकनीकी संस्थान और स्वास्थ्य विभाग समेत कई क्षेत्रों में ये भर्तियां हो रही हैं. ऐसे में अभ्यर्थी अपनी योग्यता के अनुसार निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते हैं प्रमुख भर्तियों की पूरी जानकारी.

आरआरबी आईबीपीएस पीओ और क्लर्क भर्ती 2025

देशभर में आईबीपीएस के माध्यम से कुल 13271 पदों पर भर्ती निकली है. इनमें से 365 पद बिहार के लिए आरक्षित हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितंबर 2025 तय की गई है. पात्रता- इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, आईटी, लॉ, सीए, एमबीए, एग्रीकल्चर, वेटरनरी, इंजीनियरिंग डिग्री या संबंधित क्षेत्र में स्नातक. आवेदन से पहले उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.

बिहार लैब टेक्नीशियन भर्ती

बिहार में Laboratory Technician के 1068 और Senior Laboratory Technician के 7 पदों पर भर्ती की जा रही है. आवेदन की अंतिम तिथि-15 सितंबर 2025. योग्य अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

बिहार AEDO भर्ती 2025

  • सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (AEDO) के 935 पद भरे जाएंगे.
  • पात्रता- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या इसके समकक्ष.
  • आवेदन की अंतिम तिथि- 26 सितंबर 2025

बिहार सीजीएल भर्ती 2025

  • बिहार एसएससी के माध्यम से 5208 रिक्त पदों पर CGL 4 Vacancy निकली है.
  • पात्रता- स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी.
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 19 सितंबर 2025, पॉलिटेक्निक संस्थानों में HOD भर्ती.
  • राजकीय पॉलिटेक्निक और महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों में 218 पदों पर विभागाध्यक्ष (HOD) की नियुक्ति की जाएगी.
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 30 सितंबर 2025

अन्य प्रमुख भर्तियां

  • BPSC सहायक पर्यावरण वैज्ञानिक- 17 पद
  • सहायक निवेशक- 35 पद
  • पटना हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर- कई पद.
करियर
अगला लेख