26 जनवरी के बाद भजनलाल कैबिनेट का विस्तार, बदले जा सकते हैं आधा दर्जन से ज्‍यादा मंत्री

राजस्थान में गणतंत्र दिनवस यानी 26 जनवरी के बाद भजनलाल कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. नए मंत्रिमंडल में कुछ पुराने नेता को बाहर किया जा सकता है और नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है. करीब आधा दर्जन विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है. 31 जनवरी से बजट सत्र शुरू होने वाला है. इससे पहले सरकार कैबिनेट विस्तार का फैसला ले सकती है.;

( Image Source:  @BhajanlalBjp )

Bhajanlal Cabinet: राजस्थान में इन दिनों आगामी बजट और मंत्रिमंडल को लेकर चर्चाएं हो रही हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बजट के संबंध में अधिकारियों के साथ लगातार बैठकर कर रहे हैं. अब खबर सामने आई है कि गणतंत्र दिनवस यानी 26 जनवरी के बाद भजनलाल कैबिनेट का विस्तार हो सकता है.

जानकारी के अनुसार, राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हलचल देखने को मिल रही है. इसमें करीब आधा दर्जन विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है. साथ ही इस बार कुछ नए चेहरों को भी जगह दी जा सकती है. वहीं कैबिनेट से कुछ पुराने नेताओं को बाहर किया जा सकता है.

कैबिनेट का विस्तार पर चर्चा

सूत्रों का कहना है कि 26 जनवरी के बाद राजस्थान मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के गुट के नेताओं को भी अवसर मिल सकता है. हाल ही में मुख्यमंत्री भजनलाल ने उनसे मुलाकात भी की थी. जिसके बाद इस तरह की अटकलें तेज हो गईं. इससे पहले सीएम ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की थी.

इन नामों पर लग सकती है मुहर

भजनलाल मंत्रिमंडल में कालीचरण सराफ और श्रीचंद कृपलानी जैसे बड़े चेहरों को जगह मिल सकती है. साथ ही रेवंतराम डांगा, भेराराम सियोल, शैलेश दिगंबर सिंह, राजेंद्र गुर्जर, संदीप शर्मा, लालराम बैरवा जितेंद्र गोठवाल को भी कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. सूत्रों कहना है कि इस बार डिप्टी सीएम भी बदलने की चर्चाएं हो रही हैं. इस पद के लिए अनिता भदेल, डॉ. मंजू बाघमार, जोगेश्वर गर्ग और जितेंद्र गोठवाल में से कोई एक हो सकता है. बता दें कि अभी मंत्रिमंडल में 6 पद खाली पड़े हैं. 31 जनवरी से बजट सत्र शुरू होने वाला है. इससे पहले सरकार कैबिनेट विस्तार का फैसला ले सकती है.

सीएम के पास है स्पेशल पावर

बीजेपी के प्रदेश प्रभारी डॉ. राधामोहन अग्रवाल ने मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में अहम जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का विशेषाधिकार है. मंत्रिमंडल विस्तार कब और कैसे होगा, इसका फैसला सीएम करेंगे. उन्हें जो सही लगेगा, वही फैसला लेंगे. अब देखना यह होगा कि सीएम कैबिनेट में किसको जगह देते हैं और किसको बाहर करते हैं.

Similar News