300 साल पुराने सूखे पेड़ के तने से निकले हनुमान जी, 4 फीट की मूर्ति देख लोग हैरान

राजस्थान के कोटा में रविवार दोपहर एक ऐसी घटना सामने आई, जिसने स्थानीय लोगों को आश्चर्य और श्रद्धा दोनों से भर दिया. दशहरा मैदान क्षेत्र के बड़ा राम द्वारा के पास स्थित एक पुराने आश्रम में सफाई के दौरान पुराने सूखे पेड़ के तने को जलाया जा रहा था, जिसमें से हनुमान जी की लगभग 4 फीट ऊंची प्राचीन प्रतिमा निकली है.;

( Image Source:  x-@statemirrornewz )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 8 Dec 2025 12:36 PM IST

राजस्थान के कोटा शहर में रविवार दोपहर एक ऐसी घटना घटी, जिसे देखने वालों की आंखें पल भर को ठहर गईं. दशहरा मैदान क्षेत्र के बड़ा राम द्वारा के पास स्थित एक पुराने आश्रम में अचानक आस्था का ऐसा चमत्कार सामने आया, जिसे सुनकर ही रोंगटे खड़े हो जाएं.

करीब 300 से 400 साल पुराने एक सूखे पेड़ के तने से हनुमान जी की साढ़े तीन से चार फीट ऊंची प्राचीन प्रतिमा प्रकट हुई. यह घटना मात्र एक खोज नहीं थी, बल्कि उन लोगों के लिए दिव्य अनुभूति का क्षण थी, जो वहां मौजूद थे.


300-400 साल पुराना है आश्रम

बड़ा राम द्वारा के पास स्थित यह आश्रम वर्षों पुराना है. रविवार दोपहर सफाई के दौरान आश्रम परिसर में खड़े एक पुराने, सूखे पेड़ को हटाने का काम चल रहा था. पूर्व वार्ड पार्षद धीरेंद्र चौधरी और अन्य लोग नियमित सफाई के लिए मौजूद थे. किसी को अंदाजा भी नहीं था कि कुछ देर बाद वही पेड़ एक अद्भुत रहस्य उजागर करेगा. सूखे तने को हटाने के लिए उसे जलाया गया. कुछ देर बाद जैसे ही आग शांत हुई, लोगों को तने के बीचोंबीच एक अजीब-सा आकार नजर आया. मानो किसी मूर्ति का हिस्सा बाहर झलक रहा हो.

तने के अंदर मिली हनुमान जी की मूर्ति

लोगों ने तुरंत आग को पूरी तरह बुझाया और बड़ा ही सावधानी से पेड़ का तना काटना शुरू किया.  कुछ ही मिनटों बाद तने के भीतर से हनुमान जी की बेहद प्राचीन प्रतिमा बाहर निकली. प्रतिमा की ऊंचाई लगभग साढ़े तीन से चार फीट थी और उसका स्वरूप देखकर ऐसा लगा मानो सदियों से वह इस पेड़ की गोद में छिपी हुई थी. पास खड़े लोग हैरान रह गए. कुछ ने इसे चमत्कार कहा, तो कुछ ने इसे दिव्य संकेत. देखने वालों की आंखों में भक्ति और आश्चर्य दोनों थे.

लोगों में उमड़ी श्रद्धा

कुछ ही देर में यह खबर पूरे इलाके में फैल गई. स्थानीय लोग, भक्त और राहगीर प्रतिमा के दर्शन करने पहुंचने लगे. वहीं, सोशल मीडिया पर भी लोग इसे चमत्कार का नाम दे रहे हैं. जनता हैरान है कि कैसे एक पेड़ के अंदर सालों से एक मूर्ति रह सकती है.


Similar News