Kota: चंबल फर्टिलाइजर्स केमिकल लिमिटेड में हुआ गैस रिसाव, 13 स्कूली बच्चे रोड पर ही बेहोश | VIDEO
Kota: गैस रिसाव की खबर फैलते ही इलाके के लोग मौके पर पहुंच गए और कंपनी के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसमें कई बच्चों के बेहोश होने की खबर है.

Kota: राजस्थान के कोटा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां कोटा के चंबल फर्टिलाइजर्स केमिकल लिमिटेड से अमोनिया का रिसाव हो गया. इससे पूरे इलाके में अफरातफरी मची हुई है. हादसे के बाद 13 स्कूली बच्चे इसके चपेट में आ गए और बेहश होने लगे. कई बच्चे तो रोड पर ही अचेत हो गए. उनके साधी उन्हें पानी पिलाकर ठीक करने की कोशिश में लगे थे.
गैस रिसाव की वजह से स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. इसके बाद फैक्ट्री के बाहर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. बेहोश हुए बच्चों को पास के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. इनमें से एक की हालत गंभीर होने की वजह से उसे कोटा रैफर कर दिया गया है.
घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी
यह घटना कोटा-बारां राजमार्ग पर गढ़ेपान क्षेत्र में हुई, जहां सी.एफ.सी.एल. यह एक रासायनिक कारखाना है. फिलहाल गैस रिसाव के कारणों के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.