'सेवा का भाव रखकर ही कार्य करें, PM मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़े की धूम, डिप्टी CM दिया कुमारी ने दिया ये संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर पूरे देशभर में सेवा पखवाड़े की शुरुआत हुई. इसी कड़ी में जयपुर में आयोजित विशाल रक्तदान एवं चिकित्सा शिविर में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने स्वयं रक्तदान कर सेवा और समर्पण का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि “सेवा का भाव रखकर ही कार्य करें, तभी समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है.;
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 75वां जन्मदिन है. इस अवसर पर पूरे देशभर में सेवा पखवाड़े की शुरुआत की गई. इस खास मौके पर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने खुद रक्तदान कर समाज को प्रेरणा दी. जयपुर के विद्याधर नगर क्षेत्र में आयोजित विशाल रक्तदान एवं चिकित्सा शिविर में हिस्सा लेते हुए उन्होंने सेवा और समर्पण का संदेश दिया.
दिया कुमारी ने इस मौके पर कहा कि 'सेवा का भाव रखकर ही कार्य करें, तभी समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है.' उन्होंने लोगों और कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सेवा पखवाड़े के दौरान जरूरतमंदों की मदद में बढ़-चढ़कर भाग लें और निस्वार्थ भाव से सेवा करें.
सेवा पखवाड़े में जागरूकता और सामाजिक कार्यों पर जोर
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सेवा पखवाड़े का उद्देश्य केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि वास्तविक सामाजिक बदलाव लाना है. उन्होंने अपील की कि इस दौरान मेडिकल कैंप, साफ-सफाई सेवा और बस्तियों में स्वच्छता अभियान जैसे कार्य किए जाएं. उनका कहना था कि 'जो निस्वार्थ भाव से समाज के लिए काम कर रहे हैं, उन्हें मंच पर लाना और सम्मानित करना बेहद जरूरी है.'
सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश
दिया कुमारी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंच रहा है. लेकिन इसे और प्रभावी बनाने के लिए लोगों को आगे आकर जिम्मेदारी निभानी होगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपने-अपने वार्ड में जाकर रोजाना साफ-सफाई और जागरूकता से जुड़ी गतिविधियों में शामिल होने का आह्वान किया.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी राज्यभर में शहरी सेवा शिविर और ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इन शिविरों से “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” के संकल्प को और मजबूती मिलेगी तथा नागरिक सुविधाओं का विस्तार होगा.
मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया कि 'मां भारती के अनन्य उपासक, सनातन संस्कृति के संरक्षक तथा विकसित भारत के शिल्पकार, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. प्रभु की असीम अनुकंपा से आपको उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और मंगलमय जीवन की प्राप्ति हो.' सेवा पखवाड़े की शुरुआत के साथ ही उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री, दोनों नेताओं ने एक ही स्वर में यह संदेश दिया कि समाज की बेहतरी और राष्ट्र निर्माण के लिए सभी को मिलकर रक्तदान, स्वच्छता और जनसेवा जैसे कार्यों में आगे आना चाहिए.