Begin typing your search...

Oye Hoye! इटली की PM ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को Wish किया 'Happy Birthday', इंटरनेट पर फिर ट्रेंड होने लगा #Melody

PM Modi 75th Birthday: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी 75वें जन्मदिन की बधाई दी. मेलोनी ने एक सेल्फी भी शेयर की, जिसमें वह मुस्कुराती नजर आ रही हैं और उनके साथ पीएम मोदी भी कैमरे की ओर देखते हुए दिखाई दे रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर उनकी फोटो वायरल हो रही है.

Oye Hoye! इटली की PM ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को Wish किया Happy Birthday, इंटरनेट पर फिर ट्रेंड होने लगा #Melody
X
( Image Source:  @GiorgiaMeloni )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 17 Sept 2025 2:44 PM IST

PM Modi 75th Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 75वां जन्मदिन है. इस मौके पर देश-विदेश से लोग उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं. अब इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी को बधाई दी. उन्होंने साथ में फोटो शेयर कर एक पोस्ट किया.

पीएम मेलोनी के प्रधानमंत्री के साथ फोटो को देखकर एक बार फिर #Melody ट्रेंड करने लगा. सोशल मीडिया यूजर्स ने दोनों की क्यूट फोटो पर कमेंट्स किए हैं. वहीं मीम्स की बाढ़ भी आ गई है. बता दें कि मेलोनी और पीएम मोदी जब भी साथ नजर आते हैं इंटरनेट पर अलग ही ट्रेंड देखने को मिलता है.

PM मेलोनी का पोस्ट

जॉर्जिया मेलोनी ने X पर पोस्ट पर लिखा, मोदी का साहस, दृढ़ निश्चय और करोड़ों लोगों का नेतृत्व करने की क्षमता वास्तव में प्रेरणादायक है. दोस्ती और सम्मान के साथ मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और ऊर्जा की कामना करती हूं जिससे वे भारत को उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाते रहें और हमारे दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत बनाएं.

मैसेज के साथ मेलोनी ने एक सेल्फी भी शेयर की, जिसमें वह मुस्कुराती नजर आ रही हैं और उनके साथ पीएम मोदी भी कैमरे की ओर देखते हुए दिखाई दे रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर उनकी फोटो वायरल हो रही है.

यूजर्स का रिएक्शन

सोशल मीडिया पर मेलोनी और पीएम मोदी की फोटो को देखकर यूजर्स इसे India-Italy भाईचारा बता रहे हैं. एक ने लिखा, इस बर्थडे विश का तो बेसब्री से इंतजार था. लोगों ने मजाकिया अंदाज में कई मीम्स शेयर किए हैं. दोनों की केमिस्ट्री को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जाता है. एक ने कहा, Oye Hoye! दूसरे ने ग्रोक को टैग करके पूछा हमारी भाभी कितने साल की है? तीसरे ने कहा, आ गया भाई का ट्वीट. एक ने कहा, मोदी जी को कब से इस मैसेज का इंतजार था.

पहले भी वायरल हुई फोटो

मेलोनी और पीएम मोदी दुबई में दिसंबर COP28 सम्मेलन में शामिल हुए. जॉर्जिया मेलोनी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके प्रधानमंत्री के साथ एक सेल्फी शेयर की थी, जिसमें कैप्शन था 'Good friends at COP28, #Melodi'. इसके बाद से सोशल मीडिया पर #Melodi ट्रेंड करने लगा. अब जब भी दोनों साथ दिखते हैं यूजर्स #Melodi पर मीम्स बनाने लगते हैं. बर्थडे पर फिर से इसकी चर्चा हो रही है.

नरेंद्र मोदी
अगला लेख