'मैं इन सब पर टाइम वेस्ट नहीं करता', पॉडकास्ट में 'Melody Memes' पर PM मोदी का रिएक्शन
पीएम मोदी ने रोधा के संस्थापक निखिल कामथ के पॉडकास्ट में अपने जीवन से जुड़े कई किस्से-कहानियों के बारे में बताया. पॉडकास्ट के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इस दौरान उन्होंने इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के साथ उनके वायरल "मेलोडी मीम्स" के बारे में बात की. पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "वो तो चलता रहता है. "

PM Modi On Memes With Giorgia Meloni: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अपनी जिंदगी का पहला पॉडकास्ट इंटरव्यू दिया. पीएम मोदी ने रोधा के संस्थापक निखिल कामथ के पॉडकास्ट में अपने जीवन से जुड़े कई किस्से-कहानियों के बारे में बताया. पॉडकास्ट के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इस दौरान उन्होंने इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के साथ उनके वायरल "मेलोडी मीम्स" के बारे में बात की.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, निखिल कामथ ने 'पीपुल्स' सीरीज पॉडकास्ट में पीएम मोदी से इटली से कनेक्शन के बारे में बात की. कामथ ने कहा कि "मेरा पसंदीदा भोजन पिज्जा है और पिज्जा इटली से है. लोग कहते हैं कि आप इटली के बारे में बहुत कुछ जानते हैं," कामथ ने मुस्कुराते हुए कहा. "क्या आप इसके बारे में कुछ कहना चाहेंगे?"
"मेलोडी मीम्स" पर क्या बोले पीएम मोदी?
कामथ ने प्रधानमंत्री ने "मेलोडी मीम्स" के बारे में सवाल किया. कामथ ने पूछा कि क्या प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर मीम्स देखे हैं, तो पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "वो तो चलता रहता है. " उन्होंने आगे कहा कि वह मीम्स के बारे में सोचकर अपना समय बर्बाद नहीं करते हैं.
बता दें कि जून 2024 में इटली में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन के एक वीडियो में जियोर्जिया मेलोनी और पीएम मोदी को एक साथ हंसते हुए दिखाए जाने के बाद "मेलोडी" (मोदी+मेलोनी) मीम वायरल हो गया था. दोनों नेताओं ने शिखर सम्मेलन के बाद, मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ एक सेल्फी वीडियो साझा किया था. उन्होंने कैप्शन दिया था, "मेलोडी टीम की ओर से नमस्ते." फिर प्रधानमंत्री ने भी एक्स पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, "भारत-इटली की दोस्ती अमर रहे!"
फूड पर चर्चा
पॉडकास्ट में निखिल कामथ और पीएम मोदी ने खाने पर बातचीत की. प्रधानमंत्री ने कहा कि "मैं खाने का शौकीन नहीं हूं, किसी भी देश में जो भी परोसा जाता है, मैं खुशी-खुशी खाता हूं. यह मेरा दुर्भाग्य है कि अगर आप मुझे किसी रेस्टोरेंट में ले जाएं, मुझे मेन्यू थमा दें और मुझसे चुनने को कहें, तो मैं ऐसा नहीं कर पाऊंगा." उन्होंने आगे बताया कि वह रेस्टोरेंट में खाना ऑर्डर करने के लिए भाजपा के दिग्गज नेता दिवंगत अरुण जेटली की मदद लेते थे. प्रधानमंत्री ने कहा, मैं हमेशा अरुण जी से मेरे लिए खाना ऑर्डर करने के लिए कहता था, बस यह शाकाहारी होना चाहिए."