G7 समिट में PM मोदी और जॉर्जिया मेलोनी की मुलाकात, फोटो सामने आने के बाद ट्रेंड हुआ #Melody
PM Modi Meets Meloni: कनाडा में जी-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने मुलाकात की. दोनों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इसके बाद सोशल मीडिया पर #Melody ट्रेंड करने लगा.

PM Modi Meets Meloni: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा के कनानैस्किस में 51वें जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान वह इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मिले. दोनों की मुलाकात अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाती है. अब उनकी नई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसके बाद #मेलोडी ट्रेंड एक फिर वायरल हो रहा है.
पीएम मोदी ने भारत और इटली के बीच बढ़ती दोस्ती पर खुशी जाहिर की है. दोनों ही देश एक-दूसरे के साथ बड़े समझौते करते हैं. अब सोशल मीडिया पर #Melody को लेकर मीम्स बनने शुरू हो गए हैं. पीएम मोदी और पीएम मेलोनी जब भी कहीं साथ कैप्चर होते हैं तो इंटरनेट पर अलग ही चर्चा शुरू हो जाती है.
मेलोनी ने शेयर की फोटो
इटली की पीएम मेलोनी ने एक्स हैंडल पर पीएम मोदी के साथ फोटो शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, इटली और भारत, एक महान मित्रता से जुड़े हुए हैं.
पीएम मोदी ने भी मेलोनी की पोस्ट पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने लिखा, पीएम जॉर्जिया मेलोनी, आपसे पूरी तरह सहमत हूं. इटली के साथ भारत की दोस्ती मजबूत होगी, जिससे हमारे लोगों को बहुत फायदा होगा.
पहले भी वायरल हुई तस्वीरें
पीएम मोदी और पीएम मेलोनी की इससे पहले भी साथ में प्यारी सी फोटोज वायरल हुई हैं. दिसंबर 2023 में दुबई में आयोजित जलवायु सम्मेलन COP28 बैठक के दौरान दोनों देशों के नेताओं की फोटो सामने आई थी. एक तस्वीर में दोनों नेता कैमरे के सामने मुस्कुराते दिखे. तभी से मेलोडी ट्रेंड वायरल हो गया.
पीएम मोदी ने इन नेताओं से की मुलाकात
जी-7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनीअल्बनीज से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने एक्स पोस्ट में लिखा, पीएम अल्बनीज से मिलकर अच्छा लगा. साथ ही दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के साथ बातचीत करके हुए तस्वीरें शेयर की. इसके अलावा उन्होंने मेक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम से भी मुलाकात की.
इन मुद्दों पर हुई बात
पीएम मोदी ने जी-7 समिट में आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक एकजुटता की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने देशों द्वारा आतंकवाद को बढ़ावा देने पर दोहरे मानकों की आलोचना की और कार्रवाई की अपील की. उन्होंने डिजिटल अधिकारों और मानव-केंद्रित डिजिटल परिवर्तन पर भी जोर दिया. नेताओं ने पेरिस समझौते के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और 2050 तक नेट-जीरो उत्सर्जन के लक्ष्य की पुष्टि की. इसके अलावा बहुत से मुद्दे शामिल हैं.