'नमो युवा रन' मैराथन में उमड़ा जनसैलाब, दिया कुमारी ने युवाओं को दिया फिटनेस का मंत्र, कहा प्लास्टिक छोड़ो, स्वदेशी अपनाओ

जयपुर के विद्याधर नगर में रविवार को हुए ‘नमो युवा रन–नशा मुक्त भारत, ग्रीन फिट इंडिया मैराथन’ ने शहर को जोश और ऊर्जा से भर दिया. हजारों युवाओं की भागीदारी ने इसे एक भव्य आयोजन बना दिया. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन की शुरुआत की और युवाओं को फिटनेस के साथ-साथ स्वच्छता और स्वदेशी अपनाने का संदेश दिया.;

( Image Source:  instagram-@diyakumariofficial )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 28 Sept 2025 7:04 PM IST

रविवार की सुबह जयपुर के विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में एक अलग ही ऊर्जा देखने को मिली. सड़कों पर दौड़ते कदम, उत्साह से भरी युवा भीड़ और वातावरण में गूंजते जोश ने यह साफ कर दिया कि यह कोई साधारण आयोजन नहीं था.

यह अवसर ‘नमो युवा रन–नशा मुक्त भारत के लिए, ग्रीन फिट इंडिया मैराथन’ का था. इसका उद्घाटन राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मुख्य अतिथि के रूप में हरी झंडी दिखाकर किया. इस दौरान दिया कुमारी ने युवाओं से फिट रहने की बात कही. साथ ही, स्वदेशी अपनाओ की मुहिम को आगे बढ़ाया. 

फिटनेस और डिसिप्लीन का मैसेज

मैराथन की शुरुआत में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने युवाओं से बातचीत की. उन्होंने कहा कि फिट रहना केवल शरीर के लिए ही नहीं, बल्कि दिमाग को मजबूत बनाने के लिए भी जरूरी है. अगर हम सही खाना खाएं और रोज थोड़ा-बहुत एक्सरसाइज करें, तो जिंदगी अनुशासित और हेल्दी बन सकती है. उन्होंने युवाओं से कहा कि फिटनेस को अपनी जिंदगी में सबसे ऊपर रखें और डेली रूटीन में एक्सरसाइज को ज़रूर शामिल करें.

स्वच्छ भारत और प्लास्टिक मुक्त जीवन

अपने भाषण में दिया कुमारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की बात की. उन्होंने कहा कि सफाई रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है. उन्होंने युवाओं से कहा कि वे खुद गंदगी न फैलाएं और दूसरों को भी साफ-सफाई के लिए जागरूक करें. इसके साथ ही, उन्होंने प्लास्टिक के बढ़ते इस्तेमाल के नुकसान के बारे में चेतावनी दी और माता-पिता से कहा कि वे बच्चों को इसके दुष्परिणाम जरूर समझाएं.

आत्मनिर्भरता और राहत का संदेश

दिया कुमारी ने युवाओं को आत्मनिर्भर भारत का मैसेज देते हुए कहा कि हमें स्वदेशी चीज़ों को अपनाना चाहिए. उन्होंने बताया कि हाल ही में जीएसटी की दरें कम की गई हैं, जिससे आम लोगों को राहत मिली है और उनका जीवन थोड़ा आसान हुआ है. उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि वह हमेशा जनता की समस्याओं को हल करने के लिए उनके साथ खड़ी रहेंगी.

विजेताओं का सम्मान और आयोजन की सफलता

 मैराथन खत्म होने पर उपमुख्यमंत्री ने विजेताओं को सम्मानित किया और उनके मेहनत की तारीफ की. इस मौके पर पार्षद वीरेंद्र सिंह, योगेश दाधीच, सुभाष गोयल, संजय खंडेलवाल और राकेश अग्रवाल जैसे कई प्रमुख लोग भी मौजूद थे. बड़ी संख्या में नागरिकों और कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर इस आयोजन को खास बना दिया. इस दौड़ ने युवाओं को सिर्फ फिटनेस और सेहत का महत्व नहीं बताया, बल्कि साफ-सफाई, प्लास्टिक से दूरी और स्वदेशी चीज़ों की अहमियत भी समझाई. जयपुर की यह सुबह सचमुच प्रेरणा और अच्छे संदेशों से भरी हुई थी.

Similar News