लाखों की जगह रखा 50 पैसे का इनाम, नाम से खौफ खाते थे मशहूर बदमाश; जानें कौन हैं SP से DIG बने देवेंद्र कुमार बिश्नोई
राजस्थान पुलिस महकमे में साल 2026 की शुरुआत कई अधिकारियों के लिए खुशखबरी लेकर आई है. राज्य सरकार ने प्रशासनिक और पुलिस सेवा के कई अफसरों को पदोन्नति का तोहफा दिया है. इसी कड़ी में कोटपुतली-बहरोड़ जिले के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई को प्रमोशन देकर डीआईजी (DIG) बनाया गया है. उनकी पदोन्नति को पुलिस महकमे में एक अहम और अनुभव आधारित फैसला माना जा रहा है.;
Rajasthan DIG Devendra Kumar Bishnoi: राजस्थान पुलिस महकमे में साल 2026 की शुरुआत कई अधिकारियों के लिए खुशखबरी लेकर आई है. राज्य सरकार ने प्रशासनिक और पुलिस सेवा के कई अफसरों को पदोन्नति का तोहफा दिया है. इसी कड़ी में कोटपुतली-बहरोड़ जिले के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई को प्रमोशन देकर डीआईजी (DIG) बनाया गया है. उनकी पदोन्नति को पुलिस महकमे में एक अहम और अनुभव आधारित फैसला माना जा रहा है.
देवेंद्र कुमार बिश्नोई का नाम राजस्थान पुलिस में एक सख्त, नवाचारी और अलग सोच रखने वाले अधिकारी के रूप में जाना जाता है. कानून-व्यवस्था से लेकर अपराध नियंत्रण तक, उन्होंने हर जिम्मेदारी को अपने अनोखे अंदाज में निभाया है. खासतौर पर उनका 50 पैसे का इनाम वाला फैसला आज भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
SP से DIG बने देवेंद्र कुमार बिश्नोई
सरकार की ओर से जारी आदेशों के तहत कोटपुतली-बहरोड़ जिले के एसपी देवेंद्र कुमार बिश्नोई को डीआईजी पद पर पदोन्नत किया गया है. वह फिलहाल राजस्थान के नवगठित जिले कोटपुतली-बहरोड़ में पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यरत हैं. साल 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी देवेंद्र कुमार बिश्नोई मूल रूप से हरियाणा के हिसार जिले से ताल्लुक रखते हैं.
राजस्थान पुलिस में लंबा और प्रभावशाली अनुभव
कोटपुतली एसपी बनने से पहले देवेंद्र कुमार बिश्नोई राजस्थान के कई अहम जिलों और विभागों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वह झुंझुनूं, गंगापुर सिटी, भरतपुर और अजमेर जैसे जिलों में एसपी रह चुके हैं. इसके अलावा एसीबी बीकानेर और यातायात पुलिस जयपुर में भी उन्होंने महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाली हैं. पुलिस महकमे में उनकी पहचान एक अनुशासित और निर्णय लेने वाले अधिकारी के रूप में है.
शिक्षा और शुरुआती करियर
देवेंद्र कुमार बिश्नोई का जन्म 24 मई 1967 को हुआ था। उन्होंने अपनी शुरुआती और उच्च शिक्षा हरियाणा में ही पूरी की. हिसार के डीएन कॉलेज से उन्होंने बीएससी (बॉटनी) की पढ़ाई की और इसके बाद एलएलबी की डिग्री हासिल की. अपने करियर की शुरुआत उन्होंने से की थी. बाद में वह राजस्थान पुलिस में आरपीएस अधिकारी बने और आरएएस से पदोन्नत होकर आईपीएस अधिकारी के रूप में चयनित हुए.
मशहूर बदमाश पर रखा था 50 पैसे का इनाम
फरवरी 2024 में देवेंद्र कुमार बिश्नोई उस समय सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने झुंझुनूं एसपी रहते हुए आर्म्स एक्ट में फरार एक बदमाश पर सिर्फ 50 पैसे का इनाम घोषित किया था. आमतौर पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लाखों रुपये तक का इनाम रखती है, लेकिन बिश्नोई का यह फैसला बिल्कुल अलग और प्रतीकात्मक था. इस फैसले को लेकर एसपी देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने स्पष्ट किया था कि बड़े इनाम अपराधियों के हौसले बढ़ाते हैं.
उनके अनुसार, जब किसी बदमाश पर लाखों रुपये का इनाम घोषित होता है, तो वह इसे समाज में अपनी ‘पहचान’ और ‘रुतबे’ के तौर पर देखने लगता है. इसी मानसिकता को तोड़ने और अपराधी को उसकी औकात दिखाने के लिए उन्होंने 50 पैसे का इनाम घोषित किया था.