Begin typing your search...

कौन है कांग्रेस नेता मेवाराम जैन, बाड़मेर में जगह-जगह लगे अश्लील पोस्टर? पूर्व विधायक बोले- कौन दूध का धूला है नार्को टेस्ट...

बाड़मेर में कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक मेवाराम जैन की वापसी के बाद सियासत गरमा गई है. शहरभर में उनके अश्लील पोस्टर लगने से विवाद गहराया. जैन ने कहा- “कौन दूध का धूला है, नार्को टेस्ट करा लो, सब सामने आ जाएगा.” पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कौन है कांग्रेस नेता मेवाराम जैन,  बाड़मेर में जगह-जगह लगे अश्लील पोस्टर? पूर्व विधायक बोले-  कौन दूध का धूला है नार्को टेस्ट...
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 27 Sept 2025 8:27 PM IST

पश्चिमी राजस्थान की सियासत इन दिनों गरमा गई है. कारण है पूर्व विधायक मेवाराम जैन की कांग्रेस में वापसी. जैसे ही उनकी वापसी की खबर आई, वैसे ही सोशल मीडिया और सड़कों पर विवादित पोस्टरों की बाढ़ आ गई. बाड़मेर और जोधपुर में लगे इन पोस्टरों ने मेवाराम जैन की छवि को लेकर नई बहस छेड़ दी है.

शनिवार को बाड़मेर पहुंचने से पहले ही शहर भर में उनके फोटो वाले अश्लील पोस्टर और होर्डिंग्स लग गए. इस पर पूर्व विधायक ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, कांग्रेस नेताओं ने खुद को इस प्रकरण से दूर बताते हुए इसे व्यक्तिगत साजिश करार दिया है.

पुलिस में मामला दर्ज, आरोपियों की तलाश तेज

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. मेवाराम जैन ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उनकी छवि धूमिल करने के लिए उनके फोटो को एडिट कर अश्लील पोस्टर लगाए गए. पुलिस ने कुछ संदिग्धों की पहचान की है और जल्द ही गिरफ्तारी का दावा किया है.

कांग्रेस के भीतर नाराजगी और दूरी

बाड़मेर, जैसलमेर और बालोतरा कांग्रेस कमेटी के नाम से पोस्टर लगाए जाने के बाद तीनों जिलाध्यक्षों ने संयुक्त प्रेस नोट जारी कर इसे पार्टी से असंबंधित बताया. दिलचस्प यह रहा कि मेवाराम जैन के स्वागत समारोह में कांग्रेस के बड़े नेताओं ने दूरी बनाए रखी और कार्यक्रम से अनुपस्थित रहे. इससे साफ है कि पार्टी के भीतर ही उनकी वापसी को लेकर असहजता है.

हनुमान बेनीवाल का कांग्रेस-भाजपा पर वार

आरएलपी प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अजमेर में कांग्रेस और भाजपा दोनों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस और बीजेपी आपस में मिली हुई हैं. गहलोत और भजनलाल शर्मा की टीम एक साथ काम कर रही है. बीजेपी में बड़ा विद्रोह हो सकता है और किसी भी दिन दिल्ली का फरमान आकर मुख्यमंत्री बदल सकता है.' बेनीवाल ने मेवाराम जैन पर भी तंज कसा और कहा, 'पहले अश्लील सीडी आने पर इन्हें बाहर कर दिया गया था, अब फिर से कांग्रेस में शामिल कर लिया गया. कांग्रेस को इनके चरित्र से नहीं, बल्कि सिर्फ इनके नाम से मतलब है.'

मेवाराम जैन की सफाई: 'नार्को टेस्ट करा लो, सब साफ हो जाएगा'

मेवाराम जैन ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मेरे चरित्र पर सवाल उठाए जा रहे हैं. जनता सब जानती है. कौन दूध का धूला है और कौन नहीं, नार्को टेस्ट करा लो सब सामने आ जाएगा. मुझे पार्टी से निकालते समय मेरी बात नहीं सुनी गई, लेकिन जब सुनी गई तो मुझे वापस लिया गया. न्याय सबके लिए होना चाहिए.

RAJASTHAN NEWS
अगला लेख