सीने पर ब्लेड से लिखा 'I Love YOU' और 4 साल तक रेप! जयपुर में नाबालिग से पड़ोसी की हैवानियत

Jaipur News: राजस्धान की राजधानी जयपुर में एक व्यक्ति ने पड़ोस में रहने वाली नाबिलग बच्ची का चार साल तक रेप किया. पीड़िता ने बताया कि साल 2015-16 में उसके पड़ोस में एक लड़का रहने आया था. तब वह 12 साल की थी और कक्षा 6 में पढ़ती थी. एक दिन आरोपी उसे सुनसान जगह में ले गया और इसके साथ रेप किया.;

( Image Source:  canva )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 20 Feb 2025 1:14 PM IST

Jaipur Crime: कहते हैं घर में कोई भी परेशानी हो सबसे पहले पड़ोसी काम आते हैं. पड़ोसी को ही पहला सगा माना जाता है, लेकिन राजस्थान की राजधानी जयपुर में पड़ोसी की हैवानियत देखने को मिली. यहां पर मासूम के साथ चार साल तक पड़ोसी रेप करता रहा.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जयपुर के एक व्यक्ति ने 12 साल की नाबालिग का 4 साल तक रेप किया. पड़ोस में रहने वाला व्यक्ति बच्ची का यौन शोषण करता रहा और उसे मारता रहा. नौ साल पहले छठी क्लास में पढ़ने वाली 12 साल की बच्ची अवसाद में रहने लगे इसके बाद इसका खुलासा हुआ.

चार साल तक मासूम से रेप

रिपोर्ट में पता चला कि आरोपी जब मन करता है पीड़िता के साथ रेप करता और विरोध करने पर उसे मारता-पीटता था. बार-बार इन सब चीजों को झेलने बच्ची डिप्रेशन में चली गई और बहुत कमजोर हो गई. बच्ची मानसिक रूप से बहुत कमजोर हो गई. चार साल तक बच्ची का इलाज चला. हाल ही में पीड़िता ने अपनी आपबीती सुनाई. इसके बाद परिजनों से आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया और फिर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.

क्या है मामला?

पीड़िता ने बताया कि साल 2015-16 में उसके पड़ोस में एक लड़का रहने आया था. तब वह 12 साल की थी और कक्षा 6 में पढ़ती थी. एक दिन आरोपी उसे सुनसान जगह में ले गया और इसके साथ रेप किया. इस दौरान उसने वीडियो भी बना ली. इसके बाद वह लगातार वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा. बदमानी की डर से उसने किसी को कुछ नहीं बताया और अपने ऊपर होते अत्याचार को सहती रही. पीड़िता ने बताया एक दिन वह मुझे एक फ्लैट पर ले गया और दुष्कर्म करके ब्लेड से उसके सीने पर I Love You लिख दिया. जिसके निशान आज भी शरीर पर हैं.

वीडियो वायरल करने की धमकी

पीड़िता ने बताया कि उसने कई बार आरोपी को ऐसा करने से मना किया, लेकिन हर बार उसने वीडियो वायरल करने की धमकी दी और उसके साथ घिनौना काम करता रहा. उसने साल 2016 से 2020 तक मुझे प्रताड़ित किया. पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामा दर्ज किया है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Similar News