राजस्थान में हार्ट अटैक से बहू की मौत, अंतिम संस्कार से पहले ससुर ने भी तोड़ा दम
Rajasthan News: राजस्थान में एक महिला की मौत के कुछ 12 घंटे बाद ही उसके चाचा ससुर की मौत हो गई. एक ही समय में परिवार के दो लोगों के निधन से मातम पसरा हुआ है. दोनों की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है.. इस खबर से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. इस दर्दनाक स्थिति को देखकर परिवार समेत गांव वालों की आंखें नम हो गईं.;
Dholpur News: राजस्थान के धौलपुर जिले से एक परिवार में दो मौत से मातम पसरा हुआ है. यहां पर एक महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गई, जिसका सबसे ज्यादा सदमा चाचा ससुर को लगा. कुछ देर बाद बुजुर्ग की भी मौत हो गई. इस खबर के सामने आने के बाद सब हैरान है कि बहु के जाने से ससुर को ऐसा सदमा लगा कि वह भी उसके साथ भगवान को प्यारे हो गए.
यह घटना धौलपुर जिले के कुहावनी गांव की है. एक ही समय में परिवार के सदस्य के चले जाने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मंगलवार को रिटायर डाक अधीक्षक मुरारी मीणा की पत्नी माया देवी (60) का हार्ट अटैक से निधन हो गया. मौत की खबर सुनकर गांव वाले मृतक महिला को अंतिम विदाई देने पहुंचे.
बहु के बाद ससुर की मौत
माया देवी की मौत के की खबर सुनकर महिला के चाचा ससुर गुलाब सिंह मीणा (77) को दिल का दौरा पड़ा. आनन-फानन में उन्हें सरकार अस्पताल ले जा रहे हैं थे, तभी रास्ते में उनकी मौत हो गई. दोनों सदस्यों की मौत में सिर्फ 12 घंटे का गैप था. बुधवार को एक साथ बहु और ससुर की अर्थी उठीं, इस दर्दनाक स्थिति को देखकर परिवार समेत गांव वालों की आंखें नम हो गईं.
5वीं कक्षा की छात्रा ने किया सुसाइड
जयपुर में एक 5वीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. उसकी उम्र सिर्फ 12 साल थी. बच्ची के परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर बच्ची को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. एग्जाम देकर बच्ची दोपहर को घर गई और अपने कमरे में चली गई. उसने खाना भी नहीं खाया गया था. उसने किसी से भी बात नहीं की. मां ने सोचा बेटी थकी है इसलिए सो गई. इसलिए ऐसा कर रही है.
जानकारी के अनुसार, मृतक पूजा के पिता सामान लेने बाजार गए थे. पूरा परिवार खाटू श्याम जाने की तैयारी कर रहा था. इस बीच बच्ची ने अपने कमरे में फांसी लगा ली. फिर पुलिस को सूचना दी गई और जांच की जा रही है. परिवार ने स्कूल प्रशासन पर बच्ची के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. परिवार ने स्कूल स्टाफ के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.