Begin typing your search...

होली खेली तो एग्जाम कैंसिल, जयपुर के स्कूल के नोटिस पर मंत्री ने कही ये बात

जयपुर एक स्कूल ने होली खेलने पर बैन लगा दिया है. इतना ही नहीं, स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि अगर कोई रंग खेलेगा, तो उसे एग्जाम में बैठने नहीं दिया जाएगा. अब इस पर राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि वह इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करेंगे.

होली खेली तो एग्जाम कैंसिल, जयपुर के स्कूल के नोटिस पर मंत्री ने कही ये बात
X
( Image Source:  meta ai )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 7 Nov 2025 3:52 PM IST

होली का त्यौहार आते ही तरह-तरह की खबरें सुनने को मिलती हैं. संभल के बाद अब जयपुर के एक स्कूल ने होली पर एक नोटिस जारी किया है. इसके बाद विवाद खड़ा हो गया. दरअसल स्कूल ने कहा कि होली के दिन रंग न लाने को कहा. साथ ही, यह धमकी भी दी गई कि जिसने भी यह रूल नहीं फॉलो किया, उसे एग्जाम में बैठने नहीं दिया जाएगा.

इस पर राजस्थान के स्कूल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि इस आदेश के खिलाफ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) में औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज कराई जाएगी, क्योंकि यह त्योहार से जुड़ी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है.

यह सांप्रदायिक आदेश है

इस मामले पर मदन दिलावर ने इंडिया टुडे से बात की. उन्होंने कहा कि होली हमारे संस्कृति की पहचान है. इस पर रोक लगाना गलत है. हम स्कूल के इस फैसले के खिलाफ सीबीएसई से शिकायत करेंगे. इसके आगे उनका कहना है कि यह एक सांप्रदायिक आदेश है.

स्कूल का नोटिस

स्कूल के नोटिस में लिखा है 'हम आपके बच्चे को इस अनुरोध के बारे में याद दिलाने में आपका सहयोग चाहते हैं. हमें विश्वास है कि आपके सहयोग से हम स्कूल में खुशहाल और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रख सकते हैं. अगर किसी छात्र के पास रंग पाया जाता है, तो उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जा सकती है.' यह नोटिस स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा जारी किया गया था.

स्कूल ने कही ये बात

यह ऑर्डर सोफिया स्कूल ने जारी किया है. हालांकि, इस पर अधिकारियों का कहना है कि यह ऑर्डर इसलिए दिया गया, ताकि सभी बच्चों के लिए एक सेफ और पॉजिटिव एनवायरमेंट मिले.

संभल में होली पर बवाल

इस बार जुम्मे के दिन होली का त्यौहार है. ऐसे में संभल कोतवाली थाने में शांति समिति की बैठक में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अनुज चौधरी ने कहा कि 'मैं अपने उन मुस्लिम भाइयों को सलाह देता हूं, जो सोचते हैं कि शुक्रवार की नमाज के लिए जाते समय उन पर रंग लगना अधर्म होगा, उन्हें तब तक घर के अंदर ही रहना चाहिए, जब तक कि सड़कों पर होली का जश्न खत्म न हो जाए.'

RAJASTHAN NEWSहोली 2025
अगला लेख