महाकुंभ में फिर गंगा स्नान करेंगे CM भजनलाल शर्मा, देखिए पूरा शेड्यूल

CM Bhajanlal Sharma: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 8 फरवरी को महाकुंभ जाएंगे और गंगा स्नान करेंगे. उनके साथ मंत्रिपरिषद, विधायक और अफसर भी जाने वाले हैं. सभी लोगों के रुकने का इंतजाम कुंभ में राजस्थान मंडप में किया गया है. इससे पहले वह 19 जनवरी को प्रयागराज गए थे, जहां उन्होंने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई थी.;

( Image Source:  @BhajanlalBjp )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 5 Feb 2025 3:40 PM IST

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में 12 सालों बाद महाकुंभ मेले का आयोजन हुआ है. देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं. अब तक 35 करोड़ से ज्यादा लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई है. अब राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा में गंगा स्नान करने महाकुंभ जाने वाले हैं. इसके साथ परिवार और कैबिनेट मंत्री भी प्रयागराज जाएंगे.

जानकारी के अनुसार, सीएम भजनलाल 8 फरवरी को परिवार समेत महाकुंभ जाएंगे. उनके साथ मंत्रिपरिषद, विधायक और अफसर भी जाने वाले हैं. राजस्थान सरकार ने 171 सदस्यों क लिस्ट तैयार की है जो गंगा में डुबकी लगाने वाले हैं. अफसरों में सीएस सुधांशु पंत, डीजीपी यूआर साहू, जोगाराम समेत बड़े अधिकारी शामिल हैं.

कितने दिन की होगी यात्रा

राजस्थान के सीएम समेत सभी अधिकारी एक दिन के लिए प्रयागराज यात्रा पर जाने वाले हैं. सभी लोगों के रुकने का इंतजाम कुंभ में राजस्थान मंडप में किया गया है. महाकुंभ में करीब 40 करोड़ लोगों के शामिल होने का अनुमान था. 13 जनवरी को मेले का आयोजन हुआ था 26 फरवरी को इसका समापन होने वाला है.

इससे पहले जनवरी में गए थे प्रयागराज

सीएम भजनलाल दूसरी बार महाकुंभ में गंगा स्नान करने वाले हैं. इससे पहले वह 19 जनवरी को प्रयागराज गए थे, जहां उन्होंने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई थी. इसकी फोटो भी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की थी. सीएम ने लिखा, प्रयागराज में आस्था, श्रद्धा और एकता के महासमागम 'महाकुम्भ-2025' में पवित्र त्रिवेणी संगम पर आस्था की पावन डुबकी लगाने का अनुपम सौभाग्य प्राप्त हुआ. तत्पश्चात, लेटे हुए हनुमान जी महाराज के दिव्य दर्शन एवं पूर्ण विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि, मंगलमय एवं आरोग्यमय जीवन हेतु प्रार्थना की.

प्रयागराज में राजस्थान मंडप की व्यवस्था

राजस्थान से महाकुंभ जाने वाले लोगों के लिए भजनलाल सरकार की ओर से राजस्थान मंडप बनाए गए हैं. जिसमें श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के रह सकते हैं. सीएम इसका जायजा भी ले चुके हैं. भक्तों की भारी संख्या को देखने हुए राजस्थान सरकार ने राजस्थान मंडप की पहल की थी. इस बारे में पोस्ट में मुख्यमंत्री ने जानकारी दी थी कि आज उत्तर प्रदेश प्रवास के दौरान तीर्थराज प्रयागराज में आस्था, एकता और समरसता के महासमागम महाकुम्भ 2025 में प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए निर्मित राजस्थान मंडप का अवलोकन किया.

Similar News