प्रयागराज में बना 'राजस्थान मंडप'! प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए CM भजनलाल शर्मा की पहल

सीएम भजनलाल ने प्रयागराज में 'राजस्थान मंडप' तैयार करवाया है. इसमें राजस्थान से जाने वाले श्रद्धालु फ्री में रह सकते हैं. उन्हें भोजन और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं. राज्य सरकार ने प्रयागराज में भक्तों की भारी संख्या को देखते हुए इस पहल की शुरुआत की है. मुख्यमंत्री ने अपील की कि इन सुविधाओं का लाभ लेते हुए महाकुंभ के त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान, दर्शन एवं पूजन कर अलौकिक अनुभूति का आनंद महसूस होगा.;

( Image Source:  @BhajanlalBjp )

Rajasthan Government: प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ का मेला लगा हुआ है. देश-विदेश से श्रद्धालु मेले में गंगा स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं. देश के अलग-अलग राज्यों समेत राजस्थान से हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं. अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वहां पर राजस्थान मंडप तैयार करवाया है.

जानकारी के अनुसार, सीएम भजनलाल ने प्रयागराज में 'राजस्थान मंडप' तैयार करवाया है. इसमें राजस्थान से जाने वाले श्रद्धालु फ्री में रह सकते हैं. उन्हें भोजन और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं. राज्य सरकार ने प्रयागराज में भक्तों की भारी संख्या को देखते हुए इस पहल की शुरुआत की है.

सीएम ने बताया कुंभ का महत्व

सीएम भजनलाल ने भारतीय संस्कृति में कुंभ का विशेष महत्व है. कुंभ को सभी सिद्धियां प्रदान करने वाला बताया गया है. महाकुंभ मेला प्रयागराज में 26 फरवरी तक चलेगा. इसमें मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, माघ पूर्णिया और महाशिवरात्रि के शाही स्नान सहित मेले में भाग लेने वाले राजस्थान के श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के पुण्य प्राप्त कर सकें. मुख्यमंत्री ने अपील की कि इन सुविधाओं का लाभ लेते हुए महाकुंभ के त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान, दर्शन एवं पूजन कर अलौकिक अनुभूति का आनंद महसूस होगा.

सीएम करेंगे दौरा

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा 18 जनवरी यानी आज प्रयागराज में हैं. इस दौरान वह राजस्थान मंडप का उद्घाटन करेंगे. इसमें मौजूद सभी सुविधाओं की जांच करेंगे और व्यवस्था को देखेंगे. यह पहल श्रद्धालुओं को महाकुंभ में आने के प्रेरित करेगी. देश-विदेश से जाने वाले करोड़ों लोगों को राजस्थान की संस्कृति और परंपराओं को करीब से देखने को मौका मिलेगा.

राजस्थान मंडप में क्या मिलेगी सुविधाएं?

राजस्थान मंडप में श्रद्धालुओं के लिए डबल बैड अटैच लेटबाथ 49 टेन्ट और 30 बैड डोरमेट्री में फ्री आवास की सुविधा मिलती है. श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त भोजन, चिकित्सा आदि की व्यवस्थाओं के साथ लोगों की मदद के लिए हेल्पडेस्क, कंट्रोल रूप की स्थापना भी की गई है. महाकुंभ मेले में भाग लेने वाले राजस्थान के नागरिक राजस्थान मंडप प्लॉट नंबर 97, सेक्टर7, कैलाशपुरी मार्ग पर बनाया गया है. श्रद्धालुओं किसी भी तरह की मदद के लिए कंट्रोल रूप 9929860529 और देवस्थान विभाग के कंट्रोल रूप 0294-2426130 पर कॉल कर सकते हैं.

Similar News