जन-जन तक पहुंचेगी सरकार की योजना! CM भजनलाल ने विधायकों और मंत्रियों को दिए ये निर्देश
Rajasthan Government: राजस्थान सरकार ने बजट की घोषणा को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए भाजपा विधायक दल की बैठक की. सीएम भजनलाल ने मंत्रियों और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. सरकार का मानना है कि इस कदम से बजट की योजनाओं का काम तक शुरू होगा ही जनता को भी लाभ होगा. अब विधायक में अहम भूमिका में नजर आएंगे और डायरेक्ट मंत्री के साथ मिलकर काम संभालेंगे.;
Rajasthan Government: राजस्थान सरकार का हाल ही में बजट पेश किया गया था. जिसमें हर वर्ग के लोगों के लिए बड़ी घोषणा की गई है. बजट में एलान किए गए सभी योजनाओं को लागू करने की तैयारी है. इस बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बड़ा फैसला लिया है और सभी विधायकों को आदेश जारी किया . बजट की योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए सीएम कार्यालय एक्टिव हो गया है.
जानकारी के अनुसार, सीएम भजनलाल ने मंत्रियों और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह बजट घोषणाओं को जल्द से जल्द जमीनी स्तर पर लागू करने का काम करें. सूत्रों के मुताबिक, सीएम ने बीजेपी विधायकों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपने को कहा है. इसके तहत उनके छोटे-छोटे ग्रुप बनाए जाएंगे.
विधायकों को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी
सीएम ने भाजपा विधायकों के 5-5 में ग्रुप बनाने का निर्देश जारी किया है. सभी ग्रुप के साथ एक-एक मंत्री संपर्क में रहेंगे और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे. जनता की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा. विधायक अलग-अलग जाकर अपटेड लेंगे और जनता से संवाद करेंगे.
सरकार के इस फैसले का उद्देश्य मंत्रियों पर काम के प्रेशर हो कम करना है. सरकार का मानना है कि इस कदम से बजट की योजनाओं का काम तक शुरू होगा ही जनता को भी लाभ होगा. अब विधायक में अहम भूमिका में नजर आएंगे और डायरेक्ट मंत्री के साथ मिलकर काम संभालेंगे.
हर एक पर रखी जाएगी नजर
जानकारी के अनुसार सीएओ कलेक्टर और विभागीय अधिकारियों से संपर्क कर रहा है. हर काम के लिए डेडलाइन बनाई गई है. काम की सभी अपडेट और रिपोर्ट सरकार की सौंपनी होगी. हर जिले के कलेक्टर से प्लान की जानकारी मांगी जाएगी. यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि एलान की गई योजना का काम शुरू हुआ या सही के किया जा रहा है या नहीं. इससे पहले मंत्रियों को जिलों का दौरान करने के लिए भेजा गया था. जिसमें पता लगाया गया कि क्या योजना समय पर लागू की जा रही है या नहीं. इसके बाद ही मुख्यमंत्री ने बैठक बुलाई. इससे पहले से सरकार के काम में पारदर्शिता आई और कोई कमी होगी तो उसे पहचान कर सुधार करने का प्रयास किया जाएगा. सभी को सख्ती से अपनी जिम्मेदारी को निभाने के निर्देश दिए गए हैं.