मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी सरकार पर ही क्यों लगाया फोन टैप करने का आरोप?
Kirori Lal Meena: किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान सरकार पर दोबारा उनके फोन टैप करने का आरोप लगाया है. रविवार को एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मेरा फोन अब तक टैप किया जा रहा है. इससे पहले भाजपा से मिले नोटिस पर उन्होंने अपनी गलती मानी थी, लेकिन अब दोबारा सरकार पर सवाल उठा रहे हैं.
Rajasthan News: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से सियासी घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस और भाजपा एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे है. रविवार को मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने ऐसा दावा किया, जिससे सियासत गरमा गई है. रविवार (23 फरवरी) को उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि मेना फोन टैप किया जा रहा है. इससे पहले भी उन्होंने भजनलाल सरकर पर आरोप लगाए थे, जिसको लेकर विधानसभा में काफी हंगामा देखने को मिला था.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि अब भी मेरा फोन टैप हो रहा है, अब तो इसे बंद होना चाहिए. इससे बवाल खड़ा हो गया है. दूसरी बार उन्होंने राजस्थान सरकार पर ऐसा आरोप लगाया है. मीणा ने कार्यक्रम में कहा, मैंने यहीं कहा था कि मेरा फोन टैप किया जा रहा है. मेरे पीछे सीआईडी लगाई जा रही है. पिछली सरकार के अधिकारी ज्यो के त्यों बैठे हैं. मैंने कभी उनकी परवाह नहीं की, लेकिन अब तो यह सब बंद होना चाहिए.
भाजपा से मिले नोटिस पर बोले मीणा
हाल में भाजपा ने किरोड़ी लाल मीणा को फोन टैप के आरोप लगाने के बाद नोटिस भेजा था. इस पर मीणा ने कहा था कि मेरी नजर में यह किसी तरह से अनुशासनहीनता नहीं है. छोटी सी गलती हुई लेकिन अगर कोई भ्रष्टाचार फैलाएगा, चाहे मेरा भाई क्यों न हो, उसको भी नहीं छोड़ूंगा. मीणा ने आगे कहा कि मेरा सरकार से टंटा चल रहा है लोग कहते हैं आप ऐसा क्यों करते हैं आपको पावर मिली है उसका इस्तेमाल करो. मैं उनको पावर नहीं मानता हूं.
मीणा ने मानी गलती
भाजपा ने नोटिस मिलने के बाज किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी गलती कबूल की. उन्होंने कहा कि मुझे सार्वजनिक तौर पर इस तरह का बयान या आरोप नहीं लगाने चाहिए थे. विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठाया गया है. सत्तापक्ष और विपक्ष में काफी हंगामा देखने को मिला था. इसके बाद राजस्थान के गृह मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा, हमारी सरकार में किरोड़ी लाल मीणा का कोई फोन टैप नहीं किया जाएगा. इसके लिए मैं जिम्मेदारी से सदन को आश्वस्त करता हूं.
वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने जमकर भाजपा पर निशाना साधा था. उन्होंने एक्स पोस्ट में कहा था कि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने फिर से सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप लगाया है. हालांकि गृह मंत्री जवाब दे चुके हैं. अब तो लग रहा है कि मीणा के बयान में दम है और वह सत्य बोल रहे हैं.





