शादी में कंगाल हुआ दूल्हा! 14 लाख 50 हजार की नोटों की माला लेकर फुर्र हुए बदमाश

Alwar News: अलवर जिले भिवाड़ी इलाके स्थित चूहड़पुर गांव में एक शादी समारोह में 14 लाख 50 हजार रुपये की लूट का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ितों के बयान के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. अब सभी की तलाश की जा रही है.;

( Image Source:  canava )

Alwar News: राजस्थान के अलवर जिले में एक शादी समारोह में कुछ ऐसा हुआ, जिससे यह शादी चर्चा में आ गई. भिवाड़ी इलाके स्थित चूहड़पुर गांव में एक शादी में नोटों की माला लूटने का मामला सामने आया है. माला में 14 लाख 50 हजार रुपये थीं. यह घटना वापस घर लौटते वक्त हुई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंती और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी.

जानकारी के अनुसार, लूटपाट की यह घटना 1 जून की बताई जा रही है. किशनगढ़बास निवासी आमिर की शादी थी. उसके रिश्तेदार अपने साथ नोटों की माला लेकर आए थे. यह माला उन्होंने हरियाणा से किराए से ली थी, जिसकी कीमत 14 लाख 50 हजार रुपये थी. माला में 500-500 के 3 हजार नोट लगे हुए थे.

14 साल की लूट

शादी ने बाद रिश्तेदार किराए की माला लेकर वापस दुकानदार को देने जा रहे थे. तभी बदमाशों ने अपनी कार से उनकी बाइक पर टक्कर मार दी थी और हथियार दिखाकर उनसे लूटपाट की गई.

इस मामले पर भिवाड़ी डीएसपी कैलाश चौधरी ने बताया कि घटना 1 जून की है. परिवादी शाद ने मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने पीड़ितों के बयान के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. अब सभी की तलाश की जा रही है.

एडमिशन के नाम पर ठगी

अलवर के ही एनईबी क्षेत्र में एडमिशन के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. एक प्राइवेट के संचालक और उनकी सरकारी शिक्षिका पत्नी सहित परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ MBBS में दाखिला कराने के नाम पर 37 लाख रुपये लूटे. पीड़ित ने बताया कि उसकी दुकान पर सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल नेहरू नगर के संचालक नरेश चंद्र शर्मा के बेटे वीडी शर्मा व राजरानी शर्मा समेत अन्य सामान खरीदने आते थे.

क्या है मामला?

आरोपी ने उन्हें बताया था कि डोनेशन से एमबीबीएस में एडमिशन कराए हैं. उसने उनकी बेटी का एडमिशन में डोनेशन से कराने की बात की और पैसे लूट लिए. पहले कहा कि 5 लाख रुपये देने होंगे. बाद में 45 लाख रुपये कॉलेज के अकाउंट में ट्रांसफर करने होंगे. फिर एडमिशन का प्रोसेस शुरू हो गया, लेकिन उन्हें मुंबई जाना होगा. 24 हजार फिर टिकट के लिए दिए. मुंबई में किसी ऑफिस में ले जाकर 2 लाख रुपये किसी अन्य व्यक्ति को दिलवाए. यह सब एक साजिश थी, न एडमिशन करवाया और न पैसे वापस दिए.

Similar News