तेरा बेटा मारा गया... मेहंदीपुर बालाजी में स्कूल से गायब हुआ 15 साल का छात्र, CCTV फुटेज ने खड़े किए कई सवाल
Dausa News: राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी कस्बे एक स्कूल से 15 साल का छात्र लापता हो गया. कार्यक्रम के दौरान किसी ने उसे किडनैप कर लिया. घटना के बाद इलाके में तनाव है, अभिभावक अपने बच्चों कि सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं.

Dausa News: राजस्थान के दौसा जिले में स्थित मेहंदीपुर बालाजी कस्बे से स्कूल में पढ़ने वाले 15 साल के बच्चे को किडनैप कर लिया गया. स्कूल में एक कार्यक्रम के दौरान इस वारदात को अंजाम दिया गया. आरोपी ने एक धमकी भरा लेटर भी छोड़ दिया. स्कूल के अंदर से स्टूडेंट के गायब हो जाने की घटना ने माता-पिता की चिंता बढ़ा दी है. प्रशासन पर भी सुरक्षा के इंतजाम को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं.
यह मामला भारत बाल पब्लिक स्कूल का है. पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी कैमरे की तलाश शुरू कर दी. लापता बच्चे का नाम शिवराम है. उसके परिजन स्कूल पहुंचे, उनका रो-रोकर बुरा हाल है. हालांकि पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी है.
आरोपी ने लिखा धमकी भरा लेटर
बच्चे को अगवा करने के बाद आरोपी ने एक लेटर भी स्कूल में छोड़ दिया था. जिसमें लिखा कि 'तेरा बेचा मारा गया 7.30 पे लाश मिलेगी.' इस नोट को पुलिस ने अपने पास रख लिया है. घटना के बाद इलाके में तनाव है, अभिभावक अपने बच्चों कि सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं.
उन्होंने स्कूल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं. अब बच्चे के परिजन से लेकर मोहल्ले वाले सभी बच्चे के सही सलामत लौटने की भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं.
पुलिस का बयान
इस मामले पर बालाजी थाना अधिकारी गौरव प्रधान ने अहम जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि हम इस मामले की जांच कर रहे हैं. हम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि बच्चा अपनी मर्जी से गया है या उसे अगवा किया गया है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि बच्चा अकेला एक गाड़ी में बैठकर बांदीकुई रेलवे स्टेशन पहुंचा. इसके बाद वह कौन सी ट्रेन से कहां गया, इसकी जांच की जा रही है.
अपनी मर्जी से गया बच्चा?
गौरव प्रधान ने कहा, फुटेज को देखकर लग रहा है कि बच्चा अपनी मर्जी से गाड़ी में बैठकर गया है. रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद उसने वहां आइसक्रीम खाई. फिर ड्राइवर से बात करता भी नजर आया. शुरुआती जांच में तो यही सामने आया है कि ये कोई अपहरण का केस नहीं है. अब कोई ओर एंगल है या नहीं इसकी जांच की जा रही है.